सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Banda News ›   There will be a blast on Diwali with 1.2 crore firecrackers

Banda News: दीपावली पर 1.2 करोड़ के पटाखों से होगा धूम-धड़ाका

संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा Updated Mon, 20 Oct 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
There will be a blast on Diwali with 1.2 crore firecrackers
फोटो 12 - शहर के जीआईसी मैदान में सजा पटाखा बाजार में मौजूद ग्राहक। संवाद
विज्ञापन
बांदा।
Trending Videos

दीपावली पर्व पर रोशनी के साथ-साथ आसमान में रंग बिखेरने की तैयारी पूरी हो गई है। जिले में पटाखों का बाजार सज गया है। प्रशासन की ओर से शहर के जेएन कॉलेज और जीआईसी मैदान में पटाखों की बिक्री के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जहां शनिवार से दुकानदारों ने अपनी-अपनी स्टॉल सजा ली हैं। शहर के अलावा अतर्रा, पैलानी, बबेरू, तिंदवारी व पैलानी में सजा पटाखा बाजार में अब ग्राहकों की आवाजाही शुरू हो गई है। शाम ढलते ही बच्चों और युवाओं में खरीददारी को लेकर खासा उत्साह दिखा। व्यापारियों का कहना है कि तीन दिन की बिक्री के दौरान करीब 1.2 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है।
दुकानदारों ने बताया कि इस बार सतरंगा रॉकेट, ईगल फुलझड़ी, पेंसिल बम और रंगीन अनार जैसी आतिशबाजियां लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। बच्चों के लिए छोटे चकर, फुलझड़ी और पॉप्स भी खूब बिक रहे हैं। वहीं सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने मैदानों में अग्निशमन यंत्र और पानी की टंकियां भी लगवाई हैं, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। पटाखा विक्रेता मनीष के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री बेहतर रहने की संभावना है। ग्राहकों की बढ़ती भीड़ को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपावली तक कारोबार एक करोड़ रुपये से अधिक पहुंच सकता है। वहीं पटाखा खरीदने आए इंद्रा नगर निवासी उपेंद्र निगम ने दीपावली बिना आतिशबाजी के अधूरी है। बच्चों को लेकर वह उनकी पसंद के पटाखे खरीदने आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

====================
86 लोगों को जारी हुए अस्थाई लाइसेंस, 20 अक्तूबर तक लगेंगी दुकानें
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। दीपावली के त्योहार पर शहर में आतिशबाजी की चमक बिखरने लगी है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की निगाहें अब पटाखों की दुकानों पर हैं। इस बार प्रशासन की अनुमति से शहर में आतिशबाजी की 86 अस्थाई दुकानें लगाई गई हैं, जिनमें से 50 दुकानें जीआईसी मैदान और 36 दुकानें पं. जेएन कालेज के खेल मैदान में सजी हैं। वहीं बबेरू में 23, अतर्रा में 22, नरैनी में 26 व पैलानी में 15 अस्थाई दुकानों को लाइसेंस दिए गए हैं।
बाजारों में खरीददारी का सिलसिला जारी है और लोग पूरे उत्साह से त्योहार की तैयारियों में जुटे हैं। पटाखों की यह दुकानें 20 अक्टूबर तक संचालित होंगी। नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला ने बताया कि जीआईसी मैदान व पं. जेएन कालेज के खेल मैदान में दुकानें लगी हैं। बच्चों व बड़ों से आग्रह है कि वह आतिशबाजी के दौरान पूर्ण सावधानी बरतें। इधर खुरहंड में एडीएम के द्वारा दुकानदारों को नंबर न देने पर शनिवार देर शाम तक पटाखों की दुकानें नहीं लग सकीं थीं।
-------------------
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed