{"_id":"68f53b18a530b3b8d20c53bb","slug":"driver-conductor-of-mp-filed-a-complaint-accused-the-rm-of-roadways-of-assault-banda-news-c-212-1-bnd1017-134940-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: एमपी के चालक-परिचालक ने दी तहरीर, रोडवेज के आरएम पर मारपीट का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: एमपी के चालक-परिचालक ने दी तहरीर, रोडवेज के आरएम पर मारपीट का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन

फोटो - 14 रोडवेज बस स्टैंड के बाहर बीच सड़क पर खड़ी बस व होता हंगामा। संवाद
विज्ञापन
बांदा। मध्यप्रदेश डिपो की बस के चालक व परिचालक ने रोडवेज के आरएम, यातायात निरीक्षक व अन्य कर्मचारियों पर पीटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। हंगामा होने पर बीच सड़क खड़ी बस के कारण रोडवेज बस अड्डे के बाहर जाम लग गया। करीब आधे घंटे के बाद बमुश्किल जाम खुल सका।
मध्य प्रदेश डिपो की बस रविवार की दोपहर सतना से बांदा पहुंची और कानपुर जाने के लिए रोडवेज के सामने से जबरन रोक लिया गया। बांदा डिपो के अधिकारी व कर्मचारियों ने चालक और परिचालक पर सवारी भरने का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया। बस के चालक इमामुद्दीन और परिचालक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पीटने के बाद बस को सड़क पर ही खड़ा करा उसकी चाबी भी निकाल ली गई। यह हंगामा दोपहर 1:01 बजे हुआ। घटना के बाद करीब आधा घंटे बस सड़क के बीचो-बीच ही खड़ी रही और भीषण जाम लग गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को चाबी दिलवाकर बस को रवाना कराया। वहीं, रोडवेज कर्मियों का आरोप था कि रोजाना बस में यहां से सवारी भरी जाती है। जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। जबकि मध्य प्रदेश की बस के चालक और परिचालक का कहना था कि बस केवल कचहरी चौराहे से मोड़ने के लिए यहां से बस लेकर आते-जाते हैं। सवारी बैठाने का आरोप गलत है। पीड़ित परिचालक धीरू सिंह ने सिविल लाइन पुलिस चौकी को घटना की लेकर सूचना दी है। इस बाबत चौकी प्रभारी सिविल लाइंस आनंद साहू ने बताया कि आरएम, टीआई व रोडवेज कर्मियों के खिलाफ मारपीट की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं रोडवेज के आरएम संदीप अग्रवाल ने इस तरह की जानकारी होने से इन्कार किया है।
149 सेवा का निकला अवकाश
मामले को लेकर जब आपातकालीन सेवा 149 को कॉल किया गया तो उसकी पोल खुल गई। उधर से आवाज आई कि यह सेवा कार्यदिवस में सुबह 8 से रात 8 बजे तक है।

Trending Videos
मध्य प्रदेश डिपो की बस रविवार की दोपहर सतना से बांदा पहुंची और कानपुर जाने के लिए रोडवेज के सामने से जबरन रोक लिया गया। बांदा डिपो के अधिकारी व कर्मचारियों ने चालक और परिचालक पर सवारी भरने का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया। बस के चालक इमामुद्दीन और परिचालक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पीटने के बाद बस को सड़क पर ही खड़ा करा उसकी चाबी भी निकाल ली गई। यह हंगामा दोपहर 1:01 बजे हुआ। घटना के बाद करीब आधा घंटे बस सड़क के बीचो-बीच ही खड़ी रही और भीषण जाम लग गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को चाबी दिलवाकर बस को रवाना कराया। वहीं, रोडवेज कर्मियों का आरोप था कि रोजाना बस में यहां से सवारी भरी जाती है। जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। जबकि मध्य प्रदेश की बस के चालक और परिचालक का कहना था कि बस केवल कचहरी चौराहे से मोड़ने के लिए यहां से बस लेकर आते-जाते हैं। सवारी बैठाने का आरोप गलत है। पीड़ित परिचालक धीरू सिंह ने सिविल लाइन पुलिस चौकी को घटना की लेकर सूचना दी है। इस बाबत चौकी प्रभारी सिविल लाइंस आनंद साहू ने बताया कि आरएम, टीआई व रोडवेज कर्मियों के खिलाफ मारपीट की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं रोडवेज के आरएम संदीप अग्रवाल ने इस तरह की जानकारी होने से इन्कार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
149 सेवा का निकला अवकाश
मामले को लेकर जब आपातकालीन सेवा 149 को कॉल किया गया तो उसकी पोल खुल गई। उधर से आवाज आई कि यह सेवा कार्यदिवस में सुबह 8 से रात 8 बजे तक है।