{"_id":"692355ec43d029d2d30ce3b4","slug":"challans-of-3172-vehicles-were-collected-for-rs-31-lakh-37-thousand-banda-news-c-212-1-sknp1006-136537-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: 3172 वाहनों का चालान 31 लाख 37 हजार वसूला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: 3172 वाहनों का चालान 31 लाख 37 हजार वसूला
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। यातायात माह के तीन दिवस में यातायात पुलिस ने 3172 वाहनों का चालान करते हुए कुल 31 लाख 37 हजार 400 रुपये का जुर्माना किया। इसके साथ ही पांच वाहनेां को सीज किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल की ओर से जारी जानकारी में बताया गया कि यातायात माह के तहत यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों पर 21 से 23 नवंबर तक 3172 वाहनों का चालान करते हुए कुल 31 लाख 37 हजार 400 रुपये का जुर्माना किया गया है।
जिसमें सर्वाधिक बिना हेलमेट के 2483 वाहन, बिना सीटबेल्ट के 62 वाहन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 83 वाहन, मोबाइल फोन पर बात करने वाले 28 वाहन, तीन सवारी के 150 वाहन, नो-पार्किंग/गलत स्थान पर पार्किंग के 65 वाहन, गलत नंबर प्लेट के 29 वाहन, ओवर स्पीडिंग के 22 वाहन, काली फिल्म लगे पांच वाहन, तथा चालक द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चार वाहन शामिल हैं।
इस दौरान बिना वैध परिपत्र के पाए जाने वाले पांच वाहनों को सीज भी किया गया है।
Trending Videos
बांदा। यातायात माह के तीन दिवस में यातायात पुलिस ने 3172 वाहनों का चालान करते हुए कुल 31 लाख 37 हजार 400 रुपये का जुर्माना किया। इसके साथ ही पांच वाहनेां को सीज किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल की ओर से जारी जानकारी में बताया गया कि यातायात माह के तहत यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों पर 21 से 23 नवंबर तक 3172 वाहनों का चालान करते हुए कुल 31 लाख 37 हजार 400 रुपये का जुर्माना किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसमें सर्वाधिक बिना हेलमेट के 2483 वाहन, बिना सीटबेल्ट के 62 वाहन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 83 वाहन, मोबाइल फोन पर बात करने वाले 28 वाहन, तीन सवारी के 150 वाहन, नो-पार्किंग/गलत स्थान पर पार्किंग के 65 वाहन, गलत नंबर प्लेट के 29 वाहन, ओवर स्पीडिंग के 22 वाहन, काली फिल्म लगे पांच वाहन, तथा चालक द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चार वाहन शामिल हैं।
इस दौरान बिना वैध परिपत्र के पाए जाने वाले पांच वाहनों को सीज भी किया गया है।