{"_id":"69235635a53e5a34a9099045","slug":"the-truck-was-taken-away-after-threatening-to-kill-the-investigation-team-banda-news-c-212-1-bnd1017-136523-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: जांच दल को जान से मारने की धमकी देकर छुड़ा ले गए ट्रक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: जांच दल को जान से मारने की धमकी देकर छुड़ा ले गए ट्रक
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है। इसी क्रम में थाना पैलानी और एसडीएम की संयुक्त टीम द्वारा पंडवन डेरा के पास की जा रही चेकिंग के दौरान बड़ा विवाद हो गया।
चेकिंग टीम ने जब ओवरलोड ट्रक को रोका तो चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने ट्रक सुरक्षा में ड्यूटी लगाई।
घटना 18 नवंबर की रात की है। टीम रात में ट्रक सुरक्षा ड्यूटी कर रही थी, तभी ट्रक चालक और मालिक वापस मौके पर पहुंचे और बिना अनुमति ट्रक से मौरंग उतारने लगे। सुरक्षा में तैनात टीम ने इस कार्य को रोकने का प्रयास किया तो चालक और मालिक ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ गालीगलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर उन्होंने टीम को जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से भाग गए। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि चेकिंग टीम केवल शासन के निर्देशों के अनुसार अपने कर्तव्य का पालन कर रही थी, लेकिन ट्रक चालक और मालिक की ओर से अभद्रता और धमकी दिए जाने के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। संबंधित अधिकारियों को तहरीर सौंप दी गई है।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले में जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे।
Trending Videos
बांदा। अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है। इसी क्रम में थाना पैलानी और एसडीएम की संयुक्त टीम द्वारा पंडवन डेरा के पास की जा रही चेकिंग के दौरान बड़ा विवाद हो गया।
चेकिंग टीम ने जब ओवरलोड ट्रक को रोका तो चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने ट्रक सुरक्षा में ड्यूटी लगाई।
घटना 18 नवंबर की रात की है। टीम रात में ट्रक सुरक्षा ड्यूटी कर रही थी, तभी ट्रक चालक और मालिक वापस मौके पर पहुंचे और बिना अनुमति ट्रक से मौरंग उतारने लगे। सुरक्षा में तैनात टीम ने इस कार्य को रोकने का प्रयास किया तो चालक और मालिक ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ गालीगलौज शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध करने पर उन्होंने टीम को जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से भाग गए। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि चेकिंग टीम केवल शासन के निर्देशों के अनुसार अपने कर्तव्य का पालन कर रही थी, लेकिन ट्रक चालक और मालिक की ओर से अभद्रता और धमकी दिए जाने के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। संबंधित अधिकारियों को तहरीर सौंप दी गई है।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले में जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे।