{"_id":"69750fd1ce5f8d6f0104f7c4","slug":"home-guard-beats-minor-father-also-beaten-while-trying-to-save-him-banda-news-c-212-1-bnd1007-139747-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: होमगार्ड ने की नाबालिग की पिटाई, बचाने में पिता को भी पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: होमगार्ड ने की नाबालिग की पिटाई, बचाने में पिता को भी पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नरैनी। होमगार्ड ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की की पिटाई कर दी। इसके साथ ही हवाई फायरिंग कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है।
गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी लक्ष्मी बाजपेयी पत्नी महेश ने पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी शुभी उर्फ काजल शुक्रवार शाम करीब 5 बजे घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान गांव की मंजू देवी वहां से निकलीं और जानबूझकर बेटी के ऊपर थूक दिया। बेटी के विरोध करने पर उन्होंने अकारण विवाद बढ़ाते हुए अपने पति रामजी मिश्रा, जेठ कालका उर्फ कल्लन व भतीजे आशीष को बुला लिया। सभी एकराय होकर बेटी को मारने के लिए आगे बढ़े।
इस पर वह उसे अंदर ले गईं। कहा कि गिरवां थाना में कार्यरत होमगार्ड रामजी मिश्रा हाथ में बंदूक लेकर अपने भाई व भतीजे के साथ घर के अंदर आए और बेटी के सिर पर बंदूक की बट मार दी। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। आरोपियों ने पति की भी पिटाई की। कहा कि इसके बाद वह जानमाल की धमकी देते हुए चले गए।
Trending Videos
गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी लक्ष्मी बाजपेयी पत्नी महेश ने पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी शुभी उर्फ काजल शुक्रवार शाम करीब 5 बजे घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान गांव की मंजू देवी वहां से निकलीं और जानबूझकर बेटी के ऊपर थूक दिया। बेटी के विरोध करने पर उन्होंने अकारण विवाद बढ़ाते हुए अपने पति रामजी मिश्रा, जेठ कालका उर्फ कल्लन व भतीजे आशीष को बुला लिया। सभी एकराय होकर बेटी को मारने के लिए आगे बढ़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर वह उसे अंदर ले गईं। कहा कि गिरवां थाना में कार्यरत होमगार्ड रामजी मिश्रा हाथ में बंदूक लेकर अपने भाई व भतीजे के साथ घर के अंदर आए और बेटी के सिर पर बंदूक की बट मार दी। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। आरोपियों ने पति की भी पिटाई की। कहा कि इसके बाद वह जानमाल की धमकी देते हुए चले गए।
