{"_id":"697510199b64dbc7f40d79e8","slug":"tractor-driver-commits-suicide-by-hanging-mobile-phone-found-broken-banda-news-c-212-1-bnd1017-139722-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: ट्रैक्टर चालक ने फंदा लगा की खुदकुशी, मोबाइल फोन टूटा मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: ट्रैक्टर चालक ने फंदा लगा की खुदकुशी, मोबाइल फोन टूटा मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
बांदा। बदौसा थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्रा के अंश बगलन पुरवा में शनिवार को एक 20 वर्षीय ट्रैक्टर चालक युवक ने फंदा लगा लिया। युवक ने जिस कमरे में फंदा लगाया वहां उसका मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा मिला।
राजू वर्मा का 20 वर्षीय पुत्र सुशील वर्मा शनिवार दोपहर कमरे में धन्नी से मफलर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर पिता को संदेह हुआ, तभी अंदर जाकर देखा तो पुत्र फंदे से लटका हुआ था। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृक युवक के पिता राजू वर्मा ने बताया कि सुशील तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह किराये पर ट्रैक्टर चलाने के साथ मजदूरी करता था। घर में विवाहित बड़ी बहन शोभा रहती है। मां मुन्नी देवी छोटे पुत्र अंशू के साथ मायके तेंदुरा गई हुई थीं, जबकि मझला पुत्र प्रयागराज में मजदूरी करता है। युवक के पिता ने बताया कि कमरे में मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त अवस्था में फोन पड़ा मिला है। बदौसा थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।
राजू वर्मा का 20 वर्षीय पुत्र सुशील वर्मा शनिवार दोपहर कमरे में धन्नी से मफलर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर पिता को संदेह हुआ, तभी अंदर जाकर देखा तो पुत्र फंदे से लटका हुआ था। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृक युवक के पिता राजू वर्मा ने बताया कि सुशील तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह किराये पर ट्रैक्टर चलाने के साथ मजदूरी करता था। घर में विवाहित बड़ी बहन शोभा रहती है। मां मुन्नी देवी छोटे पुत्र अंशू के साथ मायके तेंदुरा गई हुई थीं, जबकि मझला पुत्र प्रयागराज में मजदूरी करता है। युवक के पिता ने बताया कि कमरे में मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त अवस्था में फोन पड़ा मिला है। बदौसा थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।
