{"_id":"69751062f99bb4befe0b2a94","slug":"the-victims-family-will-receive-a-relief-amount-of-rs-8-lakh-banda-news-c-212-1-bnd1017-139668-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: पीड़ित परिवार को मिलेगी आठ लाख की सहायता राशि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: पीड़ित परिवार को मिलेगी आठ लाख की सहायता राशि
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:03 AM IST
विज्ञापन
फोटो - 01 बालक के शव को लेकर जाती एंबुलेंस। स्त्रोत : विभाग
- फोटो : 15अगस्त 2025 के लिए तिरंगा झंडा तैयार करतीं समूह की महिलाएं (फाइल फोटो)
विज्ञापन
करतल। पन्ना टाइगर रिजर्व की पन्ना कोर रेंज से सटे जरधोवा गांव में घटना के बाद दूसरे दिन शनिवार को ग्रामीणों ने गम के साथ दहशत देखी गई। हालांकि पन्ना टाइगर रिजर्व प्रशासन साक्ष्य जुटा रहा है कि यह हमला बाघ या फिर तेंदुए ने किया है। वहीं, पीड़ित परिवार को आठ लाख की सहायता राशि के भुगतान के लिए उपसंचालक की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जल्द भुगतान कराया जाएगा।
शुक्रवार को झोपड़ी बनाकर रह रहे किसान बहादुर आदिवासी के 11 वर्षीय पुत्र देव आदिवासी पर घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। खेत में महुआ के पेड़ के पास बालक के कमर के नीचे का आधा हिस्सा मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया था। किसान बहादुर आदिवासी अपनी फसल की रखवाली के लिए परिवार के साथ खेत में झोपड़ी बनाकर रह रहा था। उसका पुत्र देव अपने दादा को खाना देने के लिए झोपड़ी से थोड़ी दूर जा रहा था, तभी रास्ते में झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया। रात में घटना का पता नहीं चल सका लेकिन शुक्रवार सुबह जब खेत में महुआ के पेड़ के पास देव का क्षत-विक्षत शव मिला तो इलाके में दहशत फैल गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही पन्ना की पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू स्वयं मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ पन्ना कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा, पुलिस बल, पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी और मैदानी कर्मचारी भी मौजूद रहे। नवागत उपसंचालक वीरेंद्र पटेल ने बताया कि अकोला बफर जोन के ग्राम जरदोबा में जंगली जानवर के हमले से बालक की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही सहायक संचालक पन्ना, सहायक संचालक मंडला परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना अजीत जाट और अन्य अमले ने मौके पर पहुंचकर जांच की। निरीक्षण के दौरान, अकोला बीट के कच्छ क्रमांक पी 378 से लगे क्षेत्र में महुआ के पेड़ पर मांसाहारी वन्य प्राणी के नाखूनों की खरोंच और खून के निशान पाए गए। पेड़ के नीचे मृतक के सिर के बाल भी मिले, जिससे प्रथम दृष्टया यह हमला तेंदुए द्वारा किया जाना प्रतीत होता है। वहीं बाघ द्वारा हमले की जांच की जा रही है।
घटनास्थल के निरीक्षण के बाद शव को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पन्ना टाइगर रिजर्व की शासकीय एंबुलेंस से परिजन के साथ पन्ना भेजा गया। इधर, घटना के बाद से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रशासन ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और निगरानी बढ़ा दी है। कोर और बफर क्षेत्र से सटे गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। उपसंचालक वीरेंद्र पटेल ने बताया कि बफर क्षेत्र से सटे गांवों में रह रहे लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजामों को मजबूत किया जाएगा। खेतों में झोपड़ी बनाकर गुजर-बसर करने वाले परिवारों को वन्यजीवों से सुरक्षित रहने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
Trending Videos
शुक्रवार को झोपड़ी बनाकर रह रहे किसान बहादुर आदिवासी के 11 वर्षीय पुत्र देव आदिवासी पर घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। खेत में महुआ के पेड़ के पास बालक के कमर के नीचे का आधा हिस्सा मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया था। किसान बहादुर आदिवासी अपनी फसल की रखवाली के लिए परिवार के साथ खेत में झोपड़ी बनाकर रह रहा था। उसका पुत्र देव अपने दादा को खाना देने के लिए झोपड़ी से थोड़ी दूर जा रहा था, तभी रास्ते में झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया। रात में घटना का पता नहीं चल सका लेकिन शुक्रवार सुबह जब खेत में महुआ के पेड़ के पास देव का क्षत-विक्षत शव मिला तो इलाके में दहशत फैल गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही पन्ना की पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू स्वयं मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ पन्ना कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा, पुलिस बल, पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी और मैदानी कर्मचारी भी मौजूद रहे। नवागत उपसंचालक वीरेंद्र पटेल ने बताया कि अकोला बफर जोन के ग्राम जरदोबा में जंगली जानवर के हमले से बालक की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही सहायक संचालक पन्ना, सहायक संचालक मंडला परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना अजीत जाट और अन्य अमले ने मौके पर पहुंचकर जांच की। निरीक्षण के दौरान, अकोला बीट के कच्छ क्रमांक पी 378 से लगे क्षेत्र में महुआ के पेड़ पर मांसाहारी वन्य प्राणी के नाखूनों की खरोंच और खून के निशान पाए गए। पेड़ के नीचे मृतक के सिर के बाल भी मिले, जिससे प्रथम दृष्टया यह हमला तेंदुए द्वारा किया जाना प्रतीत होता है। वहीं बाघ द्वारा हमले की जांच की जा रही है।
घटनास्थल के निरीक्षण के बाद शव को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पन्ना टाइगर रिजर्व की शासकीय एंबुलेंस से परिजन के साथ पन्ना भेजा गया। इधर, घटना के बाद से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रशासन ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और निगरानी बढ़ा दी है। कोर और बफर क्षेत्र से सटे गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। उपसंचालक वीरेंद्र पटेल ने बताया कि बफर क्षेत्र से सटे गांवों में रह रहे लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजामों को मजबूत किया जाएगा। खेतों में झोपड़ी बनाकर गुजर-बसर करने वाले परिवारों को वन्यजीवों से सुरक्षित रहने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

फोटो - 01 बालक के शव को लेकर जाती एंबुलेंस। स्त्रोत : विभाग- फोटो : 15अगस्त 2025 के लिए तिरंगा झंडा तैयार करतीं समूह की महिलाएं (फाइल फोटो)
