{"_id":"6975103090e7db7f150c73e5","slug":"received-goods-worth-two-lakh-rupees-on-payment-of-nine-lakh-rupees-banda-news-c-212-1-sknp1006-139723-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: नौ लाख के भुगतान पर मिला दो लाख का माल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: नौ लाख के भुगतान पर मिला दो लाख का माल
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
बांदा। चाकलेट का माल भेजने के नाम पर व्यापारी ने नौ लाख 60 हजार रुपये भुगतान किए लेकिन बदले में उसे दो लाख 10 हजार का माल मिला। इस पर व्यापारी ने कंपनी के प्रोपराइटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के फूटा कुआं मढि़यानाका निवासी मुकेश कालवानी ने कोतवाली को दी तहरीर में बताया कि दिल्ली के एक फर्म प्रोपाइटर विशाल ने चाकलेट का माल देने के लिए कहा था। माल के लिए उसने नौ लाख 60 हजार रुपये दिए थे। जिस पर विशाल ने दो लाख 10 हजार का माल भेजा। जब उसने और माल मंगाया तो उसने माल व रुपये न देने की धमकी दी। इस पर व्यापारी ने कंपनी प्रोपराइटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के फूटा कुआं मढि़यानाका निवासी मुकेश कालवानी ने कोतवाली को दी तहरीर में बताया कि दिल्ली के एक फर्म प्रोपाइटर विशाल ने चाकलेट का माल देने के लिए कहा था। माल के लिए उसने नौ लाख 60 हजार रुपये दिए थे। जिस पर विशाल ने दो लाख 10 हजार का माल भेजा। जब उसने और माल मंगाया तो उसने माल व रुपये न देने की धमकी दी। इस पर व्यापारी ने कंपनी प्रोपराइटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
