{"_id":"68cc5db3545e59ca860801ad","slug":"petrol-wagon-caught-fire-due-to-spark-from-track-cutting-stampede-among-passengers-banda-news-c-212-1-bnd1006-133446-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: पटरी कटिंग की चिंगारी से पेट्रोल वैगन में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: पटरी कटिंग की चिंगारी से पेट्रोल वैगन में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन

फोटो- 06 रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक के सामने खड़ी मालगाड़ी के पेट्रोल वैगन पर चढ़कर जांच करते रेल
विज्ञापन
- वैगन में भरा हुआ था 65 हजार लीटर पेट्रोल, फायर सिलिंडरों से बुझाई आग, रेलवे अधिकारी चुप
- तीन घंटे तक मौके पर जांच में डटे रहे स्टेशन प्रबंधक समेत टीआई और अन्य रेलवे कर्मचारी
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। कटर से पटरी कटिंग के दौरान निकली चिंगारी से मालगाड़ी के पेट्रोल वैगन में गुरुवार की सुबह 9:45 बजे आग लग गई। आग की लपटों ने वैगन के ऊपर लगे ढक्कन को घेर लिया। प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद यात्रियों ने लपटे उठती देखीं तो भगदड़ मच गई। कुछ ही मिनटों में प्लेटफार्म पर सन्नाटा छा गया। वहीं लपटें देख रेलकर्मी भी दौड़े और फायर सिलिंडरों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया।
पेट्रोल भरे 50 वैगन की मालगाड़ी बृहस्पतिवार की सुबह 7ः30 बजे बांदा स्टेशन पर आई। यह मालगाड़ी कानपुर से चलकर रसूलपुर गोगमऊ जा रही थी। चालक लल्लन कुमार और गार्ड अंकित कुमार ने मालगाड़ी को खड़ी करने के बाद लॉबी पहुंचकर ड्यूटी खत्म की और आराम करने चले गए।
इसी दौरान कुछ रेल कर्मचारी गाड़ी प्रकाश विद्युत कार्यालय के सामने पेट्रोल भरे वैगन नंबर 401106475997 के नीचे कटर से पटरियों के टुकड़ों को काट रहे थे। पटरी कटिंग के दौरान निकली चिंगारी वैगन के ऊपर ढक्कन तक पहुंच गई और वैगन के ढक्कन में आग धधक उठी।
पटरी कटिंग कर रहे कर्मचारियों को तो कुछ पता नहीं चला, लेकिन पेट्रोल भरे वैगन के सामने प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठे यात्रियों की नजर आग पर पड़ी तो भगदड़ मच गई। पटरी काट रहे कर्मचारियों ने देखा तो वह भी मौके से भागे। इसी दौरान ब्रिज के नीचे स्थित गाड़ी प्रकाश व्यवस्था (विद्युत) समेत अन्य कर्मचारी फायर सिलिंडर लेकर मौके पर पहुंचे और वैगन पर चढ़कर किसी तरह से आग पर काबू पाया।
पेट्रोल वैगन में आग लगने की जानकारी होते ही रेलवे स्टेशन प्रबंधक समेत अन्य रेल अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन फानन सभी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड विभाग को भी सूचना दी गई। दमकल वाहन के पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।
इसके बाद तीन घंटे तक रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज शिवहरे के अलावा सहायक स्टेशन प्रबंधक, टीआई रेलवे समेत अन्य अधिकारी मौके पर रहकर जांच करते रहे। रेलवे के सभी विंग के अधिकारियों का आवागमन लगा रहा। सभी ने अपनी कार्रवाई पूरी की। रेलवे अधिकारियों ने पेट्रोल वैगन में आग लगने का कारण नहीं बताया।
कोई भी रेलवे अधिकारी या कर्मचारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। रेलवे पीआरओ झांसी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वैगन में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है, मामले की जांच कराई जा रही है।

- तीन घंटे तक मौके पर जांच में डटे रहे स्टेशन प्रबंधक समेत टीआई और अन्य रेलवे कर्मचारी
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। कटर से पटरी कटिंग के दौरान निकली चिंगारी से मालगाड़ी के पेट्रोल वैगन में गुरुवार की सुबह 9:45 बजे आग लग गई। आग की लपटों ने वैगन के ऊपर लगे ढक्कन को घेर लिया। प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद यात्रियों ने लपटे उठती देखीं तो भगदड़ मच गई। कुछ ही मिनटों में प्लेटफार्म पर सन्नाटा छा गया। वहीं लपटें देख रेलकर्मी भी दौड़े और फायर सिलिंडरों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया।
पेट्रोल भरे 50 वैगन की मालगाड़ी बृहस्पतिवार की सुबह 7ः30 बजे बांदा स्टेशन पर आई। यह मालगाड़ी कानपुर से चलकर रसूलपुर गोगमऊ जा रही थी। चालक लल्लन कुमार और गार्ड अंकित कुमार ने मालगाड़ी को खड़ी करने के बाद लॉबी पहुंचकर ड्यूटी खत्म की और आराम करने चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान कुछ रेल कर्मचारी गाड़ी प्रकाश विद्युत कार्यालय के सामने पेट्रोल भरे वैगन नंबर 401106475997 के नीचे कटर से पटरियों के टुकड़ों को काट रहे थे। पटरी कटिंग के दौरान निकली चिंगारी वैगन के ऊपर ढक्कन तक पहुंच गई और वैगन के ढक्कन में आग धधक उठी।
पटरी कटिंग कर रहे कर्मचारियों को तो कुछ पता नहीं चला, लेकिन पेट्रोल भरे वैगन के सामने प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठे यात्रियों की नजर आग पर पड़ी तो भगदड़ मच गई। पटरी काट रहे कर्मचारियों ने देखा तो वह भी मौके से भागे। इसी दौरान ब्रिज के नीचे स्थित गाड़ी प्रकाश व्यवस्था (विद्युत) समेत अन्य कर्मचारी फायर सिलिंडर लेकर मौके पर पहुंचे और वैगन पर चढ़कर किसी तरह से आग पर काबू पाया।
पेट्रोल वैगन में आग लगने की जानकारी होते ही रेलवे स्टेशन प्रबंधक समेत अन्य रेल अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन फानन सभी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड विभाग को भी सूचना दी गई। दमकल वाहन के पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।
इसके बाद तीन घंटे तक रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज शिवहरे के अलावा सहायक स्टेशन प्रबंधक, टीआई रेलवे समेत अन्य अधिकारी मौके पर रहकर जांच करते रहे। रेलवे के सभी विंग के अधिकारियों का आवागमन लगा रहा। सभी ने अपनी कार्रवाई पूरी की। रेलवे अधिकारियों ने पेट्रोल वैगन में आग लगने का कारण नहीं बताया।
कोई भी रेलवे अधिकारी या कर्मचारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। रेलवे पीआरओ झांसी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वैगन में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है, मामले की जांच कराई जा रही है।