{"_id":"68cc5b2ae74f007ff802a454","slug":"angry-farmers-blocked-banda-prayagraj-highway-due-to-non-availability-of-fertilizer-banda-news-c-212-1-sknp1027-133460-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: खाद न मिलने से नाराज किसानों ने जाम किया बांदा- प्रयागराज हाईवे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: खाद न मिलने से नाराज किसानों ने जाम किया बांदा- प्रयागराज हाईवे
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन

फोटो - 17 अतर्रा के सहकारी समिति परिसर में जमीन पर बैठकर धरना देते किसान। संवाद
- फोटो : mathura
विज्ञापन
अतर्रा। बी पैक्स में यूरिया आने के बावजूद टोकन व यूरिया का वितरण न होते देख आक्रोशित किसान समिति के बाहर बांदा- प्रयागराज नेशनल हाईवे पर पहुंच हंगामा करने लगे। हालांकि टोकन वितरण के लिए खड़े पुलिस कर्मियों ने हाईवे पर पहुंचे किसानों को तुरंत रोक उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने देर शाम तक पर्याप्त खाद आने का आश्वासन दे किसानों को शांत कराया।
कस्बे के बदौसा रोड स्थित सहकारी समिति परिसर स्थित बी पैक्स केंद्र व क्रय विक्रय केंद्र में बीते बुधवार को यूरिया आई थी। जिसमे किसानों को टोकन वितरण कर खाद दी गई थी। उसके बावजूद क्रय विक्रय समिति के करीब 180 किसान को टोकन मिलने के बाद भी खाद नहीं मिल सकी। बृहस्पतिवार को फिर बी पैक्स में 500 बोरी यूरिया आई। सुबह से केंद्र में मौजूद किसान यूरिया देखकर लाइन में खड़े हो टोकन मिलने का इंतजार करने लगे।
साथ ही बुधवार को टोकन प्राप्त करने वाले किसान यूरिया मिलने के इंतजार में लाइन में लग गए, लेकिन एक घंटे से ज्यादा इंतजार के बाद भी टोकन व यूरिया न मिलते देख किसान आक्रोशित हो गए और हंगामा करते हुए बांदा- प्रयागराज नेशनल हाईवे पर पहुंच गए। हालांकि परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी किसानों के पास पहुंचे और नेशनल हाईवे से किसानों को हटाते हुए परिसर के अंदर लाए।
आक्रोशित किसान परिसर में ही धरना प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर आए एसडीएम राहुल द्विवेदी ने किसानों को बताया कि अभी मात्र पांच सौ बोरी (एक ट्रक) यूरिया ही उपलब्ध है। दूसरा ट्रक रास्ते में खराब हो गया जो देर शाम तक केंद्र आ जाएगा। जबकि परिसर में करीब एक हजार किसान हैं।
उनमें भी बुधवार के 180 टोकन भी शेष हैं। इसलिए सभी किसान एक दिन का समय देते हुए शुक्रवार को आएं। सभी को यूरिया मुहैया कराई जाएगी। एसडीएम द्वारा किसानों को करीब आधा घंटे समझाने के बाद ही मामला शांत हुआ। (संवाद)

कस्बे के बदौसा रोड स्थित सहकारी समिति परिसर स्थित बी पैक्स केंद्र व क्रय विक्रय केंद्र में बीते बुधवार को यूरिया आई थी। जिसमे किसानों को टोकन वितरण कर खाद दी गई थी। उसके बावजूद क्रय विक्रय समिति के करीब 180 किसान को टोकन मिलने के बाद भी खाद नहीं मिल सकी। बृहस्पतिवार को फिर बी पैक्स में 500 बोरी यूरिया आई। सुबह से केंद्र में मौजूद किसान यूरिया देखकर लाइन में खड़े हो टोकन मिलने का इंतजार करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही बुधवार को टोकन प्राप्त करने वाले किसान यूरिया मिलने के इंतजार में लाइन में लग गए, लेकिन एक घंटे से ज्यादा इंतजार के बाद भी टोकन व यूरिया न मिलते देख किसान आक्रोशित हो गए और हंगामा करते हुए बांदा- प्रयागराज नेशनल हाईवे पर पहुंच गए। हालांकि परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी किसानों के पास पहुंचे और नेशनल हाईवे से किसानों को हटाते हुए परिसर के अंदर लाए।
आक्रोशित किसान परिसर में ही धरना प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर आए एसडीएम राहुल द्विवेदी ने किसानों को बताया कि अभी मात्र पांच सौ बोरी (एक ट्रक) यूरिया ही उपलब्ध है। दूसरा ट्रक रास्ते में खराब हो गया जो देर शाम तक केंद्र आ जाएगा। जबकि परिसर में करीब एक हजार किसान हैं।
उनमें भी बुधवार के 180 टोकन भी शेष हैं। इसलिए सभी किसान एक दिन का समय देते हुए शुक्रवार को आएं। सभी को यूरिया मुहैया कराई जाएगी। एसडीएम द्वारा किसानों को करीब आधा घंटे समझाने के बाद ही मामला शांत हुआ। (संवाद)