{"_id":"68cc64f1545e59ca860801b2","slug":"643-youth-got-jobs-happiness-prevailed-barabanki-news-c-315-1-brp1005-147926-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: 643 युवाओं को मिली नौकरी, छाई खुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: 643 युवाओं को मिली नौकरी, छाई खुशी
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:30 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बाराबंकी। जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को आयोजित रोजगार मेला में बड़ी संख्या में युवा हिस्सेदारी करने पहुंचे। साक्षात्कार के बाद इनमें से 643 युवाओं के हाथ में जब चयन पत्र आया तो नौकरी पाने की खुशी से उनके चेहरे खिल उठे।
मेले में 17 निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लिखित व साक्षात्कार प्रक्रिया के आधार पर हिस्सेदारी करने वाले 1109 युवाओं में से 643 का चयन कर बेरोजगार होने के दंश को मिटाया। इसमें हिस्सेदारी के लिए सुबह से ही कॉलेज परिसर में युवाओं की भीड़ जुटने लगी थी। किसी के लिए यह अपने रोजगार पाने की पहली सीढ़ी थी तो किसी के लिए लंबे संघर्ष का सुखद परिणाम।
इसका आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय व जनेस्मा के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। जनेस्मा के प्राचार्य प्रो. सीताराम सिंह ने कहा कि इस तरह की पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में काफी मददगार साबित हो रही है। जिला सेवायोजन अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि हर महीने ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन कर युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
चयन होने से बढ़ा आत्मविश्वास
पहले लखनऊ में जॉब कर रहा था। अब बाराबंकी में ही नौकरी मिल गई। यह नौकरी आगे बेहतर करने की प्रेरणा बनेगी। मेले में चयन हुआ तो आत्मविश्वास कई गुना बढ़ गया।
मीर आमिर
मेरे जीवन का यह खास प
कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मेले में आकर इंटरव्यू दिया और एक अच्छी कंपनी में चयन हो गया। यह मेरे जीवन का सबसे खास पल है। इससे अब परिवार का बोझ हल्का होगा।
सूरज कुमार
संघर्ष के बाद रंग लाई मेहनत
स्नातक के बाद लंबे समय से नौकरी की तलाश में था। काफी दिनोें तक चले संघर्ष के बाद नियुक्ति पत्र हाथ में आया तो लगा आखिर मेहनत रंग लाई। परिवार की जिम्मेदारियां अब आसानी से निभा पाऊंगा।
धनंजय सिंह

मेले में 17 निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लिखित व साक्षात्कार प्रक्रिया के आधार पर हिस्सेदारी करने वाले 1109 युवाओं में से 643 का चयन कर बेरोजगार होने के दंश को मिटाया। इसमें हिस्सेदारी के लिए सुबह से ही कॉलेज परिसर में युवाओं की भीड़ जुटने लगी थी। किसी के लिए यह अपने रोजगार पाने की पहली सीढ़ी थी तो किसी के लिए लंबे संघर्ष का सुखद परिणाम।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसका आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय व जनेस्मा के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। जनेस्मा के प्राचार्य प्रो. सीताराम सिंह ने कहा कि इस तरह की पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में काफी मददगार साबित हो रही है। जिला सेवायोजन अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि हर महीने ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन कर युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
चयन होने से बढ़ा आत्मविश्वास
पहले लखनऊ में जॉब कर रहा था। अब बाराबंकी में ही नौकरी मिल गई। यह नौकरी आगे बेहतर करने की प्रेरणा बनेगी। मेले में चयन हुआ तो आत्मविश्वास कई गुना बढ़ गया।
मीर आमिर
मेरे जीवन का यह खास प
कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मेले में आकर इंटरव्यू दिया और एक अच्छी कंपनी में चयन हो गया। यह मेरे जीवन का सबसे खास पल है। इससे अब परिवार का बोझ हल्का होगा।
सूरज कुमार
संघर्ष के बाद रंग लाई मेहनत
स्नातक के बाद लंबे समय से नौकरी की तलाश में था। काफी दिनोें तक चले संघर्ष के बाद नियुक्ति पत्र हाथ में आया तो लगा आखिर मेहनत रंग लाई। परिवार की जिम्मेदारियां अब आसानी से निभा पाऊंगा।
धनंजय सिंह