{"_id":"68cc66d28f2a38f7e50e760c","slug":"children-displayed-their-talent-in-the-mathematics-and-science-exhibition-barabanki-news-c-315-1-brp1005-147975-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: गणित व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: गणित व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बाराबंकी। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को गणित और विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा बिखेरी। विज्ञान क्लब के छात्रों ने सौर ऊर्जा से चलने वाला पंखा, जल संरक्षण का मॉडल, मानव श्वसन तंत्र का वर्किंग मॉडल और स्वच्छ ऊर्जा से प्रदूषण नियंत्रण जैसे प्रोजेक्ट से सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियों ने गणित के 42 और विज्ञान के 68 मॉडल प्रस्तुत किए।
गणित क्लब के नोडल उदयवीर सिंह और विज्ञान क्लब की नोडल डॉ. रेनू शुक्ला की निगरानी व मार्गदर्शन में इसका आयोजन हुआ। प्रदर्शनी में गणित क्लब के तहत छात्रों ने त्रिकोणमिति के आसान फार्मूलों को समझाने वाला मॉडल, ज्यामितीय आकृतियों के वास्तविक जीवन में प्रयोग और गणितीय पहेलियों पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इसका निरीक्षण करते हुए डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने कहा कि अगर किसी काम को पूरे मन से किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है, क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के पूर्व छात्रों की परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुधीर वर्मा और कोषाध्यक्ष संजय निगम ने किया। प्रधानाचार्य राधेश्याम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार द्विवेदी ने किया। इस दौरान शिक्षिकाएं राम अधार भारती, अवधेश अवस्थी, पूजा कटियार और राजलक्ष्मी सिंह समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

गणित क्लब के नोडल उदयवीर सिंह और विज्ञान क्लब की नोडल डॉ. रेनू शुक्ला की निगरानी व मार्गदर्शन में इसका आयोजन हुआ। प्रदर्शनी में गणित क्लब के तहत छात्रों ने त्रिकोणमिति के आसान फार्मूलों को समझाने वाला मॉडल, ज्यामितीय आकृतियों के वास्तविक जीवन में प्रयोग और गणितीय पहेलियों पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इसका निरीक्षण करते हुए डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने कहा कि अगर किसी काम को पूरे मन से किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है, क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के पूर्व छात्रों की परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुधीर वर्मा और कोषाध्यक्ष संजय निगम ने किया। प्रधानाचार्य राधेश्याम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार द्विवेदी ने किया। इस दौरान शिक्षिकाएं राम अधार भारती, अवधेश अवस्थी, पूजा कटियार और राजलक्ष्मी सिंह समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।