{"_id":"68cc65efffb94eed5a073a20","slug":"rahuls-hunger-for-power-is-keeping-him-awake-deputy-cm-barabanki-news-c-315-1-slko1012-147954-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: राहुल को सोने नहीं दे रही सत्ता की भूख- डिप्टी सीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: राहुल को सोने नहीं दे रही सत्ता की भूख- डिप्टी सीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बाराबंकी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी को सत्ता की भूख सोने नहीं दे रही है। इसी कारण वह संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ भी अनर्गल बयानबाजी कर सवाल खड़े करते रहते हैं। डिप्टी सीएम बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करना पुराना काम है। जब वह चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम सही हो जाती है और चुनाव आयोग की तारीफ करते हैं। कहा कि समय आने पर बिहार से लेकर पूरी भारत की जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देगी। राहुल गांधी केवल अनर्गल बयानबाजी करना जानते हैं बाकी इनके पास कोई सबूत नहीं है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि देश की आजादी के बाद से लंबे समय तक उनका शासन काल रहा है। इस दौरान लगातार मतदाताओं को वोट डालने से रोकने के साथ ही बूथ कैप्चरिंग भी होती थी। आज कोई भी फर्जी मतदाता कहीं पर भी वोट नहीं डाल सकता है।
उन्होंने बताया कि देश में अवैध तरह से आए घुसपैठिए तरह-तरह का कार्ड बनवाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा कर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। इसी का संज्ञान निर्वाचन आयोग ने लिया है। यदि किसी को कोई परेशानी है तो वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करना पुराना काम है। जब वह चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम सही हो जाती है और चुनाव आयोग की तारीफ करते हैं। कहा कि समय आने पर बिहार से लेकर पूरी भारत की जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देगी। राहुल गांधी केवल अनर्गल बयानबाजी करना जानते हैं बाकी इनके पास कोई सबूत नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि देश की आजादी के बाद से लंबे समय तक उनका शासन काल रहा है। इस दौरान लगातार मतदाताओं को वोट डालने से रोकने के साथ ही बूथ कैप्चरिंग भी होती थी। आज कोई भी फर्जी मतदाता कहीं पर भी वोट नहीं डाल सकता है।
उन्होंने बताया कि देश में अवैध तरह से आए घुसपैठिए तरह-तरह का कार्ड बनवाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा कर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। इसी का संज्ञान निर्वाचन आयोग ने लिया है। यदि किसी को कोई परेशानी है तो वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।