{"_id":"64c9616df056d3cf790938e5","slug":"child-reached-chc-for-treatment-of-pigeon-barabanki-news-c-13-1-lko1043-359431-2023-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: कबूतर का इलाज कराने सीएचसी पहुंचा बालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: कबूतर का इलाज कराने सीएचसी पहुंचा बालक
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 02 Aug 2023 01:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जैदपुर (बाराबंकी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक तरफ जहां मरीजों का इलाज चल रहा था, वहीं दूसरी ओर बालक ने अकेले ही पर्चा बनवाया और फिर ओपीडी में पहुंच गया। यहां उसने डॉक्टर से अपने कबूतर का इलाज करने को कहा तो लोग उसकी मासूमियत देखकर अचंभित हो उठे।
कस्बे के वसीनगर निवासी 10 वर्षीय अशाद ने कबूतर पाल रखा था। इसकी गर्दन में चोट आ गई थी। मंगलवार को जब वह अस्पताल में कबूतर का इलाज कराने पहुंचा तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। डॉ. रीना वर्मा ने बच्चे से समस्या पूछी और उसे किसी पक्षियों के सलाहकार के पास जाने की राय दी। काफी देर समझाने के बाद बच्चा लौट गया।
Trending Videos
कस्बे के वसीनगर निवासी 10 वर्षीय अशाद ने कबूतर पाल रखा था। इसकी गर्दन में चोट आ गई थी। मंगलवार को जब वह अस्पताल में कबूतर का इलाज कराने पहुंचा तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। डॉ. रीना वर्मा ने बच्चे से समस्या पूछी और उसे किसी पक्षियों के सलाहकार के पास जाने की राय दी। काफी देर समझाने के बाद बच्चा लौट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन