{"_id":"6944630c92acb06ca10487ee","slug":"eight-roads-will-be-built-with-rs-10-crore-providing-relief-to-150-villages-barabanki-news-c-315-1-brp1006-154322-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: 10 करोड़ से बनेंगी आठ सड़कें, 150 गांवों को राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: 10 करोड़ से बनेंगी आठ सड़कें, 150 गांवों को राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिले के ग्रामीण इलाकों में सड़क ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ी पहल हुई है। शासन ने करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से नौ सड़कों के निर्माण और मरम्मत को मंजूरी दे दी है। इनमें जहां करीब आठ करोड़ रुपये से छह नई सड़कें बनेंगी, वहीं ढाई करोड़ रुपये से दो प्रमुख सड़कों की विशेष मरम्मत व नहर पर लघु सेतु बनवाया जाएगा। शासन की ओर से हर एक कार्य के लिए पहली किस्त जारी कर दी गई है। सभी कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरे किए जाने हैं। कार्य पूर्ण होने के बाद तीन लाख ग्रामीणों की स्कूल, अस्स्पताल, बाजार तक पहुंच आसान हो जाएगी।
लोक निर्माण विभाग के खंड-एक के तहत टिकैतनगर-रामसनेहीघाट मुख्य मार्ग से तकिया गांव की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण 70 लाख रुपये से होगा। गोपीपुर गांव की मुख्य सड़क एक करोड़ 61 लाख रुपये, सैदनपुर माइनर के संपर्क मार्ग से गाेड़वा गांव तक सड़क 1.56 करोड़ रुपये, बुधईपुरवा गांव जाने वाली सड़क 1.31 करोड़ रुपये और कुटौली से लिलार गांव की सड़क एक करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से बनेगी। इसी खंड में चमरही गांव के संपर्क मार्ग का निर्माण 77 लाख रुपये से कराया जाएगा। अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राय ने बताया कि इन परियोजनाओं में जीएसटी की राशि अलग से है। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पहली किस्त मिलने के बाद निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा।
......................
इन दो सड़कों की बदलेगी सूरत
- हरख ब्लॉक में मानपुर देहवा से बोजा गांव तक करीब 3 किमी लंबी सड़क की मरम्मत 92.95 लाख रुपये से होगी।
- गेंहदवर से सिकंदरपुर जाने वाली 1.600 किमी लंबी सड़क की विशेष मरम्मत 60 लाख रुपये से कराई जाएगी।
.............................
यहां बनेगा छोटा पुल
ब्लॉक बंकी क्षेत्र में तीरगांव-शरीफाबाद-सतरिख-छिंदवाही-बेहटा मार्ग के किमी 22 पर नहर पर स्थित संकरी व क्षतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर आरसीसी के लघु सेतु का निर्माण किया जाएगा। इस पुल से 30 गांवों के लोग प्रभावित होंगे।
Trending Videos
लोक निर्माण विभाग के खंड-एक के तहत टिकैतनगर-रामसनेहीघाट मुख्य मार्ग से तकिया गांव की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण 70 लाख रुपये से होगा। गोपीपुर गांव की मुख्य सड़क एक करोड़ 61 लाख रुपये, सैदनपुर माइनर के संपर्क मार्ग से गाेड़वा गांव तक सड़क 1.56 करोड़ रुपये, बुधईपुरवा गांव जाने वाली सड़क 1.31 करोड़ रुपये और कुटौली से लिलार गांव की सड़क एक करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से बनेगी। इसी खंड में चमरही गांव के संपर्क मार्ग का निर्माण 77 लाख रुपये से कराया जाएगा। अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राय ने बताया कि इन परियोजनाओं में जीएसटी की राशि अलग से है। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पहली किस्त मिलने के बाद निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
......................
इन दो सड़कों की बदलेगी सूरत
- हरख ब्लॉक में मानपुर देहवा से बोजा गांव तक करीब 3 किमी लंबी सड़क की मरम्मत 92.95 लाख रुपये से होगी।
- गेंहदवर से सिकंदरपुर जाने वाली 1.600 किमी लंबी सड़क की विशेष मरम्मत 60 लाख रुपये से कराई जाएगी।
.............................
यहां बनेगा छोटा पुल
ब्लॉक बंकी क्षेत्र में तीरगांव-शरीफाबाद-सतरिख-छिंदवाही-बेहटा मार्ग के किमी 22 पर नहर पर स्थित संकरी व क्षतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर आरसीसी के लघु सेतु का निर्माण किया जाएगा। इस पुल से 30 गांवों के लोग प्रभावित होंगे।
