{"_id":"6945ad37f7b7cb2e960d27d2","slug":"two-students-fainted-due-to-the-cold-barabanki-news-c-315-1-brb1001-154431-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: ठंड का सितम, दो छात्राएं हुईं बेहोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: ठंड का सितम, दो छात्राएं हुईं बेहोश
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। ठंड व कोहरे का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को सुबह घना कोहरा छाए रहने के बाद दिन भर धुंध कायम रही धुंध की ओट में सूर्यदेव छिपे रहे। ठंडी हवा से न्यूनतम पारा गिरकर आठ डिग्री पहुंच गया। दोपहर में कुछ देर के लिए धूप की चमक भी धुंध में बेअसर रही। इस दौरान दो अलग-अलग विद्यालयों में ठंड लगने से दो छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ीं। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार आया।
ठंड के कारण शहर के जयहिंद इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा चाहत पेट दर्द से अचेत हो गई। शिक्षकों ने उसे जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने ठंड लगने से पेट में दर्द होने की बात बताई। सूचना पर पिता उदय प्रकाश भी जिला अस्पताल पहुंचे। इलाज के बाद चाहत की हालत में सुधार है। फतेहपुर के हसनपुर टांडा गांव के निवासी संदीप कुमार वर्मा की पुत्री व कक्षा 12 की छात्रा अनन्या (17) भी आचार्य चंद्रदेव इंटर कॉलेज में पढ़ने गई थी।
विद्यालय पहुंचने के कुछ देर बाद ही वह बेहोश होकर गिर गई। सहपाठी छात्राओं ने बताया कि जब छात्रा विद्यालय आई तो ठंड के कारण कांप रही थी। कुछ देर बाद सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी होने की बात कही और बेहोश हो गई। शिक्षकों ने सीएचसी
Trending Videos
ठंड के कारण शहर के जयहिंद इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा चाहत पेट दर्द से अचेत हो गई। शिक्षकों ने उसे जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने ठंड लगने से पेट में दर्द होने की बात बताई। सूचना पर पिता उदय प्रकाश भी जिला अस्पताल पहुंचे। इलाज के बाद चाहत की हालत में सुधार है। फतेहपुर के हसनपुर टांडा गांव के निवासी संदीप कुमार वर्मा की पुत्री व कक्षा 12 की छात्रा अनन्या (17) भी आचार्य चंद्रदेव इंटर कॉलेज में पढ़ने गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय पहुंचने के कुछ देर बाद ही वह बेहोश होकर गिर गई। सहपाठी छात्राओं ने बताया कि जब छात्रा विद्यालय आई तो ठंड के कारण कांप रही थी। कुछ देर बाद सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी होने की बात कही और बेहोश हो गई। शिक्षकों ने सीएचसी
