{"_id":"6945acd513459d98790ac023","slug":"mamta-was-attacked-with-an-axe-in-front-of-her-lover-barabanki-news-c-315-1-slko1012-154452-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: प्रेमी के सामने ही ममता पर हुए थे कुल्हाड़ी के वार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: प्रेमी के सामने ही ममता पर हुए थे कुल्हाड़ी के वार
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। गोरखपुर निवासी ममता (30) की बाराबंकी में प्रेमी संदीप के घर में हुई हत्या के मामले में पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। खुद को घटना के वक्त घर से बाहर बताने और बाद में माता-पिता पर आरोप मढ़ने वाला प्रेमी संदीप यादव भी हत्या की साजिश में शामिल था। उसी के सामने ममता पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 15 वार किए गए थे, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र निवासी राजकिशोर की 30 वर्षीय पुत्री ममता की दोस्ती शादी कराने वाली वेबसाइट के जरिए मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर गांव निवासी इंजीनियर संदीप यादव से हुई थी। दोस्ती जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई, लेकिन छह महीने पहले दोनों ने अलग-अलग जगह विवाह कर लिया। 15 दिसंबर को ममता गोरखपुर से संदीप के घर शहाबपुर पहुंची। पुलिस जांच में सामने आया कि जब ममता ने साथ रहने की बात कही तो घर में तनाव बढ़ गया। इस पर संदीप की बहनें भी नाराज हो गईं।
आरोप है कि बहस के दौरान बहनों ने ममता को पकड़कर कमरे तक खींचा, जहां संदीप के पिता ने कुल्हाड़ी से उस पर कई वार कर हत्या कर दी।
Trending Videos
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र निवासी राजकिशोर की 30 वर्षीय पुत्री ममता की दोस्ती शादी कराने वाली वेबसाइट के जरिए मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर गांव निवासी इंजीनियर संदीप यादव से हुई थी। दोस्ती जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई, लेकिन छह महीने पहले दोनों ने अलग-अलग जगह विवाह कर लिया। 15 दिसंबर को ममता गोरखपुर से संदीप के घर शहाबपुर पहुंची। पुलिस जांच में सामने आया कि जब ममता ने साथ रहने की बात कही तो घर में तनाव बढ़ गया। इस पर संदीप की बहनें भी नाराज हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि बहस के दौरान बहनों ने ममता को पकड़कर कमरे तक खींचा, जहां संदीप के पिता ने कुल्हाड़ी से उस पर कई वार कर हत्या कर दी।
