{"_id":"6945ac0b13459d98790ac020","slug":"32-crore-rupees-will-give-a-new-edge-to-irrigation-barabanki-news-c-315-1-brp1006-154397-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: 32 करोड़ से सिंचाई को मिलेगी नई धार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: 32 करोड़ से सिंचाई को मिलेगी नई धार
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत जिले को करीब 18 करोड़ रुपये का बजट मिला है। 14 करोड़ रुपये इस योजना के तहत पहले ही मिल चुके हैं। ऐसे में 32 करोड़ के खर्च से जिले के करीब 10 हजार किसानों को सिंचाई सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा।
योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 8800 किसानों को बोरिंग की सुविधा देने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए किसानों से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन लिए गए। इसे लेकर पूर्व में करीब 14 करोड़ रुपये का बजट मिला था। विभाग वर्तमान में करीब छह हजार बोरिंग पर काम कर रहा है। अब दो किस्तों में करीब 18 करोड़ रुपये और मिलने से याेजना के क्रियान्यवन में तेजी आएगी।
अधिकारियों का कहना है कि बजट मिलने के बाद अब तय लक्ष्य के अनुरूप किसानों को बोरिंग और अन्य सिंचाई सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। इससे खेती की लागत घटेगी बल्कि उत्पादन बढ़ने के साथ किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा। सहायक अभियंता आरके सिंह ने बताया कि करीब 10 हजार किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
Trending Videos
योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 8800 किसानों को बोरिंग की सुविधा देने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए किसानों से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन लिए गए। इसे लेकर पूर्व में करीब 14 करोड़ रुपये का बजट मिला था। विभाग वर्तमान में करीब छह हजार बोरिंग पर काम कर रहा है। अब दो किस्तों में करीब 18 करोड़ रुपये और मिलने से याेजना के क्रियान्यवन में तेजी आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों का कहना है कि बजट मिलने के बाद अब तय लक्ष्य के अनुरूप किसानों को बोरिंग और अन्य सिंचाई सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। इससे खेती की लागत घटेगी बल्कि उत्पादन बढ़ने के साथ किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा। सहायक अभियंता आरके सिंह ने बताया कि करीब 10 हजार किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
