{"_id":"693b16e1501114b3360bd76a","slug":"if-cctv-cameras-are-not-online-action-will-be-taken-barabanki-news-c-315-1-brp1005-153776-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन न हुए तो होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन न हुए तो होगी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में चल रही परीक्षाओं की निगरानी अब और सख्त कर दी गई है। बुधवार को विश्वविद्यालय द्वारा गठित उड़ाका दल ने कई कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन नहीं मिले। जिस पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं कि यदि परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन नहीं हुए तो संबंधित प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिले में इस बार 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विश्वविद्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम को कई महाविद्यालयों के कैमरों की लाइव फीड नहीं मिल पा रही है। कैमरे चालू होने के बावजूद उनका ऑनलाइन न होना गंभीर लापरवाही माना जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे अपने सीसीटीवी कैमरों को तत्काल ऑनलाइन करें और उनकी दिशा भी सही रखें।
Trending Videos
जिले में इस बार 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विश्वविद्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम को कई महाविद्यालयों के कैमरों की लाइव फीड नहीं मिल पा रही है। कैमरे चालू होने के बावजूद उनका ऑनलाइन न होना गंभीर लापरवाही माना जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे अपने सीसीटीवी कैमरों को तत्काल ऑनलाइन करें और उनकी दिशा भी सही रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन