{"_id":"6963cde05750e6c97a05f0fd","slug":"patients-with-colds-coughs-fever-and-respiratory-illnesses-were-the-most-numerous-barabanki-news-c-315-1-slko1012-156112-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस रोग के मरीज रहे ज्यादा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस रोग के मरीज रहे ज्यादा
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sun, 11 Jan 2026 09:50 PM IST
विज्ञापन
कोटवाधाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज का इलाज करते चिकित्सक।
विज्ञापन
बाराबंकी। मौसम में उतार-चढ़ाव का असर रविवार काे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले में देखने को मिला। इस दौरान सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस रोग के देखे गए। संदिग्ध मिले टीबी के 17 मरीजों की जांच कराई गई, जबकि गंभीर हालात में पहुंचे तीन मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
जिले के 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को कुल 2337 मरीज देखे गए। इनमें पुरुषों की संख्या 966, महिलाओं की संख्या 1107 और बच्चों की संख्या 264 रही। इस दौरान सर्दी, जुकाम, बुखार के करीब 364 मरीज देखे गए, जबकि सांसरोग के मरीजों की संख्या 331 रही। इसके अलावा नेत्र रोग के 21, लीवर रोग के 34, पेटदर्द के 200, डायबिटीज के 141, त्वचारोग के 299, खून कमी के 14 और हाइपरटेंशन के 61 मरीज देखे गए। इस दौरान संदिग्ध मिलने पर 12 लोगों की हेपेटाइटिस बी, 14 लोगों की हेपेटाइटिस सी, 92 लोगों की मलेरिया और 14 लोगों की डेंगू की जांच कराई गई। कोई भी संक्रमित नहीं मिला।
पीएचसी खजुरी पर इलाज के लिए आए परसूराम, देवधर, गया प्रसाद, मालिनी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा है और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। चिकित्सक द्वारा जांच कराकर दवाएं दी गईं। सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि मरीजों को असुविधा न हो इसके लिए 90 चिकित्सकों और करीब 259 कर्मियों को लगाया गया था।
Trending Videos
जिले के 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को कुल 2337 मरीज देखे गए। इनमें पुरुषों की संख्या 966, महिलाओं की संख्या 1107 और बच्चों की संख्या 264 रही। इस दौरान सर्दी, जुकाम, बुखार के करीब 364 मरीज देखे गए, जबकि सांसरोग के मरीजों की संख्या 331 रही। इसके अलावा नेत्र रोग के 21, लीवर रोग के 34, पेटदर्द के 200, डायबिटीज के 141, त्वचारोग के 299, खून कमी के 14 और हाइपरटेंशन के 61 मरीज देखे गए। इस दौरान संदिग्ध मिलने पर 12 लोगों की हेपेटाइटिस बी, 14 लोगों की हेपेटाइटिस सी, 92 लोगों की मलेरिया और 14 लोगों की डेंगू की जांच कराई गई। कोई भी संक्रमित नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएचसी खजुरी पर इलाज के लिए आए परसूराम, देवधर, गया प्रसाद, मालिनी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा है और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। चिकित्सक द्वारा जांच कराकर दवाएं दी गईं। सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि मरीजों को असुविधा न हो इसके लिए 90 चिकित्सकों और करीब 259 कर्मियों को लगाया गया था।