{"_id":"69484127f256842c5401bc87","slug":"servers-have-been-down-for-72-hours-leaving-thousands-of-teachers-in-a-state-of-confusion-barabanki-news-c-315-1-slko1012-154609-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: 72 घंटे से सर्वर डाउन, हजारों शिक्षक असमंजस में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: 72 घंटे से सर्वर डाउन, हजारों शिक्षक असमंजस में
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जनपद में पिछले करीब 72 घंटे से मानव संपदा पोर्टल का सर्वर डाउन होने से बेसिक शिक्षा विभाग का पूरा ऑनलाइन सिस्टम ठप पड़ा हुआ है। इसका सीधा असर जिले के करीब आठ हजार शिक्षक और लगभग 1,000 अन्य शिक्षणेतर कर्मचारियों पर पड़ रहा है। पोर्टल बंद होने के कारण न तो अवकाश स्वीकृत हो पा रहे हैं और न ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है, जिससे शिक्षकों में गहरी नाराजगी और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
शुक्रवार को ही मानव संपदा पोर्टल अचानक धीमा हुआ और इसके बाद पूरी तरह से बंद सा हो गया। शिक्षक जब खंड शिक्षा कार्यालयों और बीएसए कार्यालय पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि समस्या जनपद स्तर की नहीं, बल्कि ऊपर से तकनीकी कारणों से उत्पन्न हुई है। फिलहाल जिले का कोई भी कार्यालय इस समस्या का समाधान करने की स्थिति में नहीं है। पोर्टल ठप होने से अवकाश आवेदन, उपस्थिति, सेवा पुस्तिका अपडेट, वेतन से जुड़े डाटा समेत तमाम जरूरी कार्य रुके हुए हैं। शिक्षकों का कहना है कि लगातार कई दिनों तक उपस्थिति दर्ज न होने से बाद में स्पष्टीकरण देने की नौबत आ सकती है। वहीं शिक्षणेतर कर्मचारियों को भी इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि यदि समस्या जल्द दूर नहीं हुई तो वेतन भुगतान की प्रक्रिया भी प्रभावित हो सकती है।
................
बैकडेट में अपडेट कराने के निर्देश
विभागीय सूत्रों का कहना है कि तकनीकी टीम को समस्या से अवगत करा दिया गया है और जैसे ही सर्वर बहाल होगा, सभी लंबित कार्यों को बैकडेट में अपडेट कराने के निर्देश दिए जाएंगे। कुछ शिक्षकों ने बताया कि देर शाम पोर्टल खुला मगर यूजर्स की भरमार के कारण सर्वर काम नहीं कर रहा है।
Trending Videos
शुक्रवार को ही मानव संपदा पोर्टल अचानक धीमा हुआ और इसके बाद पूरी तरह से बंद सा हो गया। शिक्षक जब खंड शिक्षा कार्यालयों और बीएसए कार्यालय पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि समस्या जनपद स्तर की नहीं, बल्कि ऊपर से तकनीकी कारणों से उत्पन्न हुई है। फिलहाल जिले का कोई भी कार्यालय इस समस्या का समाधान करने की स्थिति में नहीं है। पोर्टल ठप होने से अवकाश आवेदन, उपस्थिति, सेवा पुस्तिका अपडेट, वेतन से जुड़े डाटा समेत तमाम जरूरी कार्य रुके हुए हैं। शिक्षकों का कहना है कि लगातार कई दिनों तक उपस्थिति दर्ज न होने से बाद में स्पष्टीकरण देने की नौबत आ सकती है। वहीं शिक्षणेतर कर्मचारियों को भी इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि यदि समस्या जल्द दूर नहीं हुई तो वेतन भुगतान की प्रक्रिया भी प्रभावित हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
................
बैकडेट में अपडेट कराने के निर्देश
विभागीय सूत्रों का कहना है कि तकनीकी टीम को समस्या से अवगत करा दिया गया है और जैसे ही सर्वर बहाल होगा, सभी लंबित कार्यों को बैकडेट में अपडेट कराने के निर्देश दिए जाएंगे। कुछ शिक्षकों ने बताया कि देर शाम पोर्टल खुला मगर यूजर्स की भरमार के कारण सर्वर काम नहीं कर रहा है।
