{"_id":"694840dcd633cedb6509cd25","slug":"the-body-of-an-elderly-farmer-was-found-in-a-drain-murder-is-suspected-barabanki-news-c-315-1-brp1006-154590-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: नाले में मिला बुजुर्ग किसान का शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: नाले में मिला बुजुर्ग किसान का शव, हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दरियाबाद। दरियाबाद में रविवार को कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर नाले में एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। इस दौरान परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जताई। पुलिस के साथ फॉरोंसिक टीम ने घटनास्थल पर गहन छानबीन की। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा।
दरियाबाद कोतवाली के निकट बसे मथुरानगर निवासी बुधराम (65) का शव खेत जाने वाले रास्ते से लगभग सौ मीटर की दूरी पर गांव के पास नाले में पुलिया के पास मिला। परिजनों के मुताबिक, बुधराम प्रतिदिन खेत की रखवाली करने जाते थे और सुबह आते थे। शनिवार शाम घर पर खाना खाकर खेत की रखवाली करने गए थे। सुबह उनकी पोती प्रियंका खेत पहुंची तो बुधराम नहीं मिले। प्रियंका ने बुधराम के खेत में न होने की जानकारी घर आकर परिजनों को दी तो ग्रामीणों के साथ वे बुधराम की खोजबीन में जुट गए। दोपहर करीब दो बजे पोते प्रखर और प्रियांशु को बुधराम नाले में पड़े मिले। परिजन शव लेकर घर आ गए और अनहोनी की आशंका पर पीआरवी और दरियाबाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की और इस दौरान परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जताई। कोतवाल मनोज सोनकर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जा रहा है। फील्ड यूनिट बुलाकर मामले की गहनता से जांच की जाएगी।
Trending Videos
दरियाबाद कोतवाली के निकट बसे मथुरानगर निवासी बुधराम (65) का शव खेत जाने वाले रास्ते से लगभग सौ मीटर की दूरी पर गांव के पास नाले में पुलिया के पास मिला। परिजनों के मुताबिक, बुधराम प्रतिदिन खेत की रखवाली करने जाते थे और सुबह आते थे। शनिवार शाम घर पर खाना खाकर खेत की रखवाली करने गए थे। सुबह उनकी पोती प्रियंका खेत पहुंची तो बुधराम नहीं मिले। प्रियंका ने बुधराम के खेत में न होने की जानकारी घर आकर परिजनों को दी तो ग्रामीणों के साथ वे बुधराम की खोजबीन में जुट गए। दोपहर करीब दो बजे पोते प्रखर और प्रियांशु को बुधराम नाले में पड़े मिले। परिजन शव लेकर घर आ गए और अनहोनी की आशंका पर पीआरवी और दरियाबाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की और इस दौरान परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जताई। कोतवाल मनोज सोनकर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जा रहा है। फील्ड यूनिट बुलाकर मामले की गहनता से जांच की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
