{"_id":"695514119dcfe80c91030bec","slug":"admission-process-for-atal-residential-schools-begins-in-bareilly-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 01 Jan 2026 08:32 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-2027 के लिए कक्षा छह और कक्षा नौ में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बरेली मंडल के इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
अटल आवासीय विद्यालय
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के अधकटा नजराना स्थित अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-2027 के लिए कक्षा छह और कक्षा नौ में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह अवसर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों के लिए है।
Trending Videos
विद्यालय में चयन परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें कक्षा छह के लिए 160 व कक्षा नौ में 67 सीटें मौजूद हैं। आवेदन में कक्षा छह के लिए जन्मतिथि एक मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए। वहीं कक्षा नौ के लिए जन्मतिथि एक मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो माध्यमों से कर सकते हैं आवेदन
बरेली मंडल के इच्छुक अभ्यर्थी दो माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। इसमें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट UPBOCW.IN या अटल आवासीय विद्यालय की वेबसाइट पर एक जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक आवेदन किया जा सकता है।
ऑफलाइन के लिए संबंधित जनपद के श्रम विभाग कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में (सुबह 10 से शाम पांच बजे तक) निशुल्क फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ 31 जनवरी 2026 की शाम पांच बजे तक जनपद के श्रम विभाग कार्यालय में जमा करने होंगे।
