सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Nath Corridor will strengthen Bareilly identity and industries will grow in new year 2026

उम्मीदें 2026: नाथ कॉरिडोर से पुख्ता होगी बरेली की पहचान, उड़ानों संग बढ़ेंगे उद्योग; ये योजनाएं होंगी साकार

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 01 Jan 2026 11:23 AM IST
विज्ञापन
सार

नया साल 2026 बरेली के लिए कई उम्मीदें लेकर आया है। इस साल नाथ कॉरिडोर समेत कई परियोजनाएं साकार होंगी, जिससे शहर में नागरिक सुविधाओं में इजाफा और शहरवासियों का जीवन स्तर बेहतर होगा।

Nath Corridor will strengthen Bareilly identity and industries will grow in new year 2026
बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए साल में बरेली की कई प्रमुख योजनाएं धरातल पर साकार होंगी। इनमें नाथ कॉरिडोर, एयरपोर्ट का विस्तार और बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) की एमएसएमई टाउनशिप और रामायण वाटिका प्रमुख हैं। नाथ कॉरिडोर और रामायण वाटिका के जरिये शहर की सांस्कृतिक पहचान पुख्ता होगी। पर्यटन मानचित्र पर शहर और चमकेगा। साथ ही, पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। एमएसएमई टाउनशिप और एयरपोर्ट के विस्तार से उद्योगों की राह आसान होगी। फाइलों में दौड़ रहीं चिकित्सा, शिक्षा, नगर एवं औद्योगिक विकास की कई परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी। नागरिक सुविधाओं में इजाफा होगा और शहरवासियों का जीवन स्तर बेहतर होगा।
Trending Videos


103 करोड़ रुपये से होंगे पर्यटकीय विकास के कार्य
इस साल 103 करोड़ रुपये से धार्मिक स्थलों का विकास होगा। नाथ कॉरिडोर के तहत कांवड़ स्थल, अलखनाथ मंदिर, वनखंडीनाथ मंदिर, त्रिवटीनाथ मंदिर, धोपेश्वरनाथ मंदिर, तपेश्वरनाथ, पशुपतिनाथ मंदिर, तुलसी मठ, भोजीपुरा के सेमीखेड़ा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर को विकसित किया जाएगा। श्री अहिच्छत्र पार्श्वनाथ अतिशय तीर्थ क्षेत्र स्थित दिगंबर जैन मंदिर, रामनगर स्थित ऐतिहासिक किला और नाथ कॉरिडोर पर मैप लोकेटर व होर्डिंग लगेंगे। नवाबगंज के गांव ईध जागीर में शिव मंदिर का सुंदरीकरण होगा। नानकपुरी गुरुद्वारा, समस्तपुर व बिथरी चैनपुर में भीठानाथ मंदिर का पर्यटकीय विकास होगा। राही मोटल का विस्तार होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


तीन उड़ानें, स्लीपर वंदे भारत समेत चार नई ट्रेनों की उम्मीद
बरेली रेली-नवी मुंबई, बरेली-दिल्ली और बरेली-लखनऊ के बीच उड़ान शुरू होने से शहर के विकास को पंख लगेंगे। रेलवे की 10 परियोजनाओं पर काम शुरू होगा। बरेली-मुंबई स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन भी प्रस्तावित है। जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग, एसी मेंटीनेंस शेड और स्वचालित सिग्नल प्रणाली का काम भी नए साल में शुरू होगा। इज्जतनगर बस अड्डे से बसों का संचालन भी इसी साल शुरू हो जाएगा। सेटेलाइट बस अड्डे को पीपीपी मॉडल पर अंतरराज्जीय बस टर्मिनल के रूप में विकसित करने की योजना पर भी नए साल में काम शुरू होने की उम्मीद है।
 

Nath Corridor will strengthen Bareilly identity and industries will grow in new year 2026
रामायण वाटिका में बनी थ्री डी तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
एमएसएमई टाउनशिप से दूर होगी भूमि की अड़चन
बरेली विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित नाथधाम एमएसएमई टाउनशिप के लिए भूमि की अड़चन दूर होने की उम्मीद है। पीलीभीत बाइपास पर आवासीय योजना की कवायद भी चल रही है। रामायण वाटिका, रुद्रावनम, साइंस पार्क, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, डिजिटल लाइब्रेरी समेत बीडीए के अन्य कई प्रोजेक्ट भी धरातल पर उतरेंगे। 15 हजार करोड़ के करार से जिले में औद्योगिक बहार और रोजगार सृजन की उम्मीद भी है।

पूरा होगा रामगंगा के अधूरे पुल का निर्माण
मूढ़ा गांव के पास स्थित रामगंगा के अधूरे पुल का निर्माण नए साल में पूरा होने की उम्मीद है। 24 नवंबर 2024 को इसी पुल से कार गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई थी। आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने विस्तृत सर्वे कर मॉडल स्टडी रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय कुमार ने बताया कि परियोजना के लिए 154 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। उम्मीद है कि नए साल में बजट मिलने पर निर्माण शुरू होगा।

ये होंगे विकास कार्य 
2.25 करोड़ से जीआईसी जाम सावंत शुमाली का निर्माण होगा। 5.08 करोड़ से बचपन-डे केयर सेंटर बन रहा है। 19 करोड़ रुपये से सेंथल के राजकीय पॉलिटेक्निक के अधूरे कार्य पूरे होंगे। मनौना व भोजीपुरा के गोपालपुर में 7.28 करोड़ से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में ट्रांजिट हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी। प्री-प्राइमरी से कक्षा-आठ तक मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय की भी सौगात मिलेगी। 1.6 करोड़ से ब्लॉक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन भवन बनेगा। 13.17 करोड़ से बहेड़ी, आंवला और मीरगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आधुनिक कार्यशालाएं और प्रशिक्षण कक्ष बनेंगे। आंवला के गुरुगांवा मुस्तकिल में 9.14 करोड़ रुपये से पशुचिकित्सा पॉलीटेक्निक का कार्य पूरा होगा। खलीलपुर में बन रहे आईटी पार्क से युवाओं को आईटी के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने का अवसर मिलेगा।

Nath Corridor will strengthen Bareilly identity and industries will grow in new year 2026
अर्बन हाट - फोटो : अमर उजाला

अर्बन हाट का संचालन शुरू होने की उम्मीद  
स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बाजार अर्बन हाट का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। इससे बरेली के स्थानीय उत्पादों को पहचान और बाजार मिलेगा। स्काई वॉक, संजय कम्युनिटी हॉल परिसर में स्थित सरोवर, फूड प्लाजा आदि परियोजनाएं पूरी हो गई हैं। इनका संचालन शुरू होने पर शहर की सूरत बदली नजर आएगी। जलापूर्ति के लिए 76 हजार नए कनेक्शन का लक्ष्य वर्ष 2026 में पूरा हो जाएगा।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय, आईटीआई में बनेंगी आधुनिक लैब
रुहेलखंड विश्वविद्यालय में वर्ष 2026 में आईआईटी रोपड़ के साथ मिले प्रोजेक्ट के लिए आधुनिक लैब की स्थापना की जाएगी। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 11 करोड़ की लागत से टाटा से अनुबंध के तहत आधुनिक उपकरणों से लैस लैब का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। बहेड़ी, आंवला, मीरगंज में आईटीआई भवनों का निर्माण पूरा होने से व्यावसायिक शिक्षा की नींव मजबूत होगी। युवाओं के कौशल में वृद्धि होगी। बरेली कॉलेज में महिला छात्रावास और सेमिनार हॉल फिर संचालित होने की आस है।

नौ नई चौकियां और एक थाना खुलेगा
बेहतर पुलिसिंग के लिए मीरगंज थाना क्षेत्र में कपूरपुर, गोरा लोकनाथपुर और लभारी में, फतेहगंज पूर्वी के चठिया और शिवपुर रघौली में, शाही के हल्दीकलां, शेरगढ़ के कुड़का, अलीगंज के शिवपुर और इज्जतनगर के चावड़ में नई पुलिस चौकियां बनेंगी। बिथरी क्षेत्र में नया थाना ग्रेटर बरेली बनाया जाएगा। नई भर्ती के जरिये 1393 पुरुष व महिला आरक्षी जिले को मिले हैं। इनको इनकी रुचि के मुताबिक तैनाती दी जाएगी।

Nath Corridor will strengthen Bareilly identity and industries will grow in new year 2026
तीन सौ बेड अस्पताल (कोविड अस्पताल) - फोटो : अमर उजाला

दिल के दर्द से मिलेगी राहत
बेड अस्पताल का पीपीपी मॉडल पर संचालन और ट्राॅमा सेंटर का निर्माण शुरू होगा। रिठौरा में सीएचसी का संचालन होगा। सीएमओ कार्यालय नए भवन में शिफ्ट होगा। आंवला में एमसीएच विंग, बीएसएल-2 लैब का संचालन शुरू होगा। एफरेसिस मशीन शुरू होने से प्लेटलेट्स का संकट दूर होगा। स्टेमी विंग और मिनी आईसीयू से दिल के रोगियों को तकलीफ से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। पाॅलीक्लीनिक सेवा, इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब भी शुरू होगी। यूनानी मेडिकल कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू होगी।

जिला अस्पताल को मिलेंगे 37 डॉक्टर
नए साल में जिले को 37 डॉक्टरों की सौगात मिलेगी। शासन के आदेश पर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। 8 जनवरी को साक्षात्कार होगा जिसमें एडीयू, एसएनसीयू, ओपीडी समेत अन्य विभागों में तैनाती होगी। सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती होगी। जिसकी सूचना पूर्व में ही प्रकाशित कराई जा चुकी है। 37 पदों पर भर्ती होगी। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। प्रशासन के उच्चाधिकारियों की अध्यक्षता में साक्षात्कार प्रक्रिया आगामी 8 जनवरी को संपन्न होगी। इन डॉक्टरों को एचडीयू, एसएनसीयू, सरकारी अस्पताल में संचालित ओपीडी और एनसीडी क्लीनिक में तैनात किया जाएगा।  

कुत्तों के आतंक से राहत की उम्मीद
नए साल में परसाखेडा में बने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे शहरवासियों को कुत्तों के आतंक से निजात मिलने की उम्मीद है। बंदरों को पकड़कर शहर के बाहर जंगलों में छोड़ने पर भी मंथन चल रहा है। गोवंशीय पशु भी आश्रय स्थल भेजे जाएंगे।

Nath Corridor will strengthen Bareilly identity and industries will grow in new year 2026
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह, मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी, डीएम अविनाश सिंह - फोटो : अमर उजाला
हमारा लक्ष्य है एक ऐसा विश्वविद्यालय बनाना जो वैश्विक स्तर पर सम्मानित, स्थानीय रूप से प्रासंगिक, सामाजिक रूप से जिम्मेदार और भविष्य के लिए तैयार हो। आने वाला वर्ष हमारे हर कार्य में सत्य, समावेशिता व उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्प की मांग करता है। सभी मिलकर बेहतर समाज का निर्माण करें। - प्रो. केपी सिंह, कुलपति, रुविवि

सेटेलाइट बस अड्डे से पीलीभीत बाइपास तक भविष्य में यातायात का दबाव और बढ़ेगा। इसलिए वर्ष 2026 में इस मार्ग को आठ लेन करने की योजना है। हर 500 मीटर पर बस स्टॉप रहेगा। सिटी बसों का परिचालन बढ़ाएंगे। स्मार्ट सिटी के सभी अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा कराएंगे। - भूपेंद्र एस. चौधरी, मंडलायुक्त

पीड़ितों की समस्याओं के समाधान और उन्हें संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने पर फोकस रहेगा। अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध प्रशासन कड़ाई से पेश आएगा। योजनाएं पात्रों तक पहुंचें, इसके लिए प्रत्येक विभाग पर नजर है। प्रत्येक योजना की प्रगति की समीक्षा लगातार जारी रहेगी। - अविनाश सिंह, जिलाधिकारी

Nath Corridor will strengthen Bareilly identity and industries will grow in new year 2026
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, इज्जतनगर रेल मंडल के डीआरएम वीणा सिन्हा, सीडीओ देवयानी - फोटो : अमर उजाला
शहरवासियों को तपेश्वरनाथ वाटिका की सौगात मिलेगी। गांधी उद्यान पार्क का जीर्णोद्धार होगा। प्रेमनगर के पास नया मार्केट बनाया जाएगा। बाकरगंज में कूड़ा निस्तारण का काम पूरा होगा। वहां पौधरोपण होगा। कूड़ा निस्तारण वाली गाड़ियां ढंकी दिखाई देंगी। - संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त

बरेली-पीलीभीत-मैलानी-सीतापुर रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए सर्वे का काम इस साल शुरू हो जाएगा। बदायूं, इज्जतनगर, बरेली सिटी, भोजीपुरा, पीलीभीत रेलवे स्टेशनों पर चल रहीं योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा। वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस के साथ ही दक्षिण भारत के लिए नियमित ट्रेन को भी मंजूरी मिल जाएगी। - वीणा सिन्हा, डीआरएम, इज्जतनगर रेल मंडल

नए साल में 5,800 महिलाओं को लखपति बनाने का संकल्प है। हमारा पूरा फोकस वंचित, शोषित और जरूरतमंदों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने पर है। ऐसे 1.41 लाख परिवारों का सर्वे कराकर उनकी फैमिली आईडी बनवाई है। इनकी पात्रता तय कर योजनाओं का लाभ देंगे। 199 गांवों में बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात देंगे। - देवयानी, सीडीओ
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed