सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Villagers attacked sog team mistaking them for criminals in Bareilly

UP News: ग्रामीणों ने बदमाश समझ किया हमला, एसओजी के सिपाहियों ने भागकर बचाई जान, हिरासत से तस्कर भागे

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 01 Jan 2026 08:22 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली के सिरौली इलाके में अफीम तस्करों को पकड़कर ले जा रही एसओजी टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। बदमाश समझकर टीम पर हमला कर दिया। इससे घबराए सिपाहियों ने भागकर अपनी जान बचाई। 

Villagers attacked sog team mistaking them for criminals in Bareilly
सड़क पर खड़ी एसओजी की गाड़ी, मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली जिले में एसओजी टीम ने बुधवार शाम सिरौली इलाके के गांव आलमपुर कोट में अफीम तस्करी करते दो लोगों को हिरासत में ले लिया। टीम इन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जाती, इससे पहले ग्रामीणों ने हमला बोलकर टीम को घेर लिया। टीम के सदस्य जान बचाने के लिए भागे तो दोनों आरोपी भी भाग निकले। पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है।

Trending Videos


सिरौली थाना क्षेत्र के आलमपुर कोट में शाम पांच बजे सादा कपड़ों में बिना नंबर की सफेद गाड़ी से एसपी दक्षिणी की एसओजी टीम पहुंची। टीम के चार सदस्यों ने गांव निवासी शेर सिंह और संजीव को पकड़कर कार में बैठा लिया। दोनों रामनगर से घर लौट रहे थे। गाड़ी थोड़ा आगे बढ़ी कि शेर सिंह गाड़ी में से चिल्लाने लगा। खेतों में काम कर रहे ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े। करीब डेढ़ सौ लोगों ने गाड़ी घेर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन


गाड़ी छोड़कर पैदल भागे एसओजी कर्मी 
जब तक टीम के जवान ग्रामीणों को कुछ बताते, तब तक लोगों ने उन पर हमला कर दिया। तब गाड़ी छोड़कर टीम के सदस्य पैदल ही भाग निकले। इनमें से कुछ सिरौली की बड़ागांव चौकी तो कुछ आंवला थाने की रामनगर चौकी पहुंचे। इस दौरान शेर सिंह व संजीव भाग निकले। 

घटना के बाद रामनगर और बड़ागांव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। रामनगर पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया तो उन्हें पता लगा कि गाड़ी सरकारी है और इसमें एसओजी टीम सवार थी। बाद में सीओ आंवला नितिन कुमार भी आसपास के थानों की टीम लेकर पहुंचे।

किसी को एक्सीडेंट तो किसी को अपहरण की थी सूचना
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने जांच कराई तो पता लगा कि ग्रामीणों को हकीकत का पता ही नहीं था। उनकी मंशा आरोपियों को छुड़ाने की नहीं थी। दरअसल, गांव में प्रधानी के चुनाव से पहले दो प्रत्याशियों के गुटों में विवाद चरम पर है। 

इस लिहाज से ग्रामीणों के गुट खाली समय में सड़क पर खड़े चर्चा में मशगूल थे। जब दोनों आरोपियों को गाड़ी में डालकर टीम भागी तो कुछ लोगों ने हादसे तो कई ने अपहरण का शोर मचा दिया। जब तक मामला समझ में आया, दोनों आरोपी भाग चुके थे। 

एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने अफवाह की वजह से एसओजी की टीम को रोक लिया था। शेर सिंह व संजीव इसी गफलत में भाग गए। दोनों से आठ सौ ग्राम अफीम बरामद की गई है। रिपोर्ट लिखकर दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed