New Year 2026: जोश के आगोश में दुबकी ठंड... मस्ती में डूबी रात, बरेली में नए साल के जश्न की तस्वीरें
नए साल के स्वागत में बरेली में देर रात तक जश्न चला। बरेली क्लब समेत शहर के प्रमुख होटलों में पार्टी हुईं। नए साल के जश्न पर शहरवासी जमकर झूमे। एक-दूसरे को नए साल की बधाई देने का सिलसिला भोर तक चलता रहा।
विस्तार
सेल्फी का क्रेज सबके सिर चढ़कर बोला। लोगों ने जश्न की सिर्फ तस्वीरें ही नहीं, बल्कि वीडियो भी खूब शेयर किए। बैंड और डीजे की धुन पर थिरकने का सिलसिला तड़के तक चलता रहा। शहर के अन्य प्रमुख होटलों में भी देर रात तक मस्ती चली।
व्हाट्सएप और फेसबुक आदि सोशल साइट्स पर भी बधाइयों का दौर जारी रहा। बरेली क्लब में हुए कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष ब्रिगेडियर हरदीप प्रीतपाल सिंह, गुरबचन सिंह चावला उर्फ राजा चावला, विजय कपूर, मनीष सहगल आदि मौजूद रहे।
