{"_id":"697bce2078494c71c70d1d71","slug":"after-the-murder-after-watching-crime-patrol-he-made-up-a-story-of-rescue-but-still-got-trapped-bareilly-news-c-4-vns1074-816522-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: हत्या के बाद क्राइम पेट्रोल देखकर गढ़ी बचाव की कहानी, फिर भी फंस गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: हत्या के बाद क्राइम पेट्रोल देखकर गढ़ी बचाव की कहानी, फिर भी फंस गए
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। बारादरी थाना पुलिस ने इवेंट मैनेजर पूजा राना की हत्या के दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से दोनों को जेल भेज दिया गया। दोनों ने ही मुख्य आरोपी विमल के बुलाने पर हत्या और शव छिपाने में मदद करने की बात स्वीकार की। बताया कि हत्या के बाद बचने का तरीका ढूंढने के लिए आरोपियों ने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखा। हालांकि, उनकी होशियारी काम नहीं आई।
12 जनवरी को इवेंट में जाने की बात कहकर घर से निकलीं पूजा राना की उसी रात मफलर से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। 22 जनवरी को पुलिस ने पूजा के साथ काम करने वाले विमल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया था। शव बिथरी इलाके में नदी किनारे से, पूजा की स्कूटी पीलीभीत के पूरनपुर में नहर से बरामद की गई थी। विमल को जेल भिजवाने के बाद पुलिस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि डेलापीर निवासी सोहिल खान उर्फ सोहेल व हाफिजगंज कस्बे के मोहल्ला जवाहरनगर निवासी अनिल कुमार का नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आया। सोहेल विमल का खास दोस्त व अनिल मौसेरा भाई है। सोहेल ने बताया कि 12 जनवरी को विमल ने उसे कॉल कर जरूरी काम के बहाने बुलाया था। विमल अपनी कार में पूजा के साथ था और नशे में था। विमल ने कार से बाहर आकर उसे पूजा से हुए विवाद और बकाया रुपये की बात बताई। कहा कि पूजा को सबक सिखाएंगे। वह कार में पीछे बैठ गया। तय समय पर दोनों ने पूजा के गले में मफलर डालकर खींचा, जिससे उसकी मौत हो गई। ब्यूरो
Trending Videos
12 जनवरी को इवेंट में जाने की बात कहकर घर से निकलीं पूजा राना की उसी रात मफलर से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। 22 जनवरी को पुलिस ने पूजा के साथ काम करने वाले विमल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया था। शव बिथरी इलाके में नदी किनारे से, पूजा की स्कूटी पीलीभीत के पूरनपुर में नहर से बरामद की गई थी। विमल को जेल भिजवाने के बाद पुलिस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि डेलापीर निवासी सोहिल खान उर्फ सोहेल व हाफिजगंज कस्बे के मोहल्ला जवाहरनगर निवासी अनिल कुमार का नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आया। सोहेल विमल का खास दोस्त व अनिल मौसेरा भाई है। सोहेल ने बताया कि 12 जनवरी को विमल ने उसे कॉल कर जरूरी काम के बहाने बुलाया था। विमल अपनी कार में पूजा के साथ था और नशे में था। विमल ने कार से बाहर आकर उसे पूजा से हुए विवाद और बकाया रुपये की बात बताई। कहा कि पूजा को सबक सिखाएंगे। वह कार में पीछे बैठ गया। तय समय पर दोनों ने पूजा के गले में मफलर डालकर खींचा, जिससे उसकी मौत हो गई। ब्यूरो
