सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Baba Siddiqui news Raza Murad everyone concerned about security in bollywood

UP News: बाबा सिद्दीकी की हत्या से बॉलीवुड में खौफ का माहौल, रजा मुराद बोले- हर कोई फिक्रमंद

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 19 Oct 2024 12:12 PM IST
सार

फिल्म अभिनेता रजा मुराद शुक्रवार रात बरेली पहुंचे। उन्होंने वाल्मीकि सद्भावना मेले में शिरकत की। इसके बाद एक होटल में अमर उजाला से खास बातचीत में कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड में खौफ का माहौल है। हर कोई फिक्रमंद है। 

विज्ञापन
Baba Siddiqui news Raza Murad everyone concerned about security in bollywood
अभिनेता रजा मुराद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेताओं को धमकी मिलने के बाद फिल्मी दुनिया में एक खौफ का माहौल है। हर कोई फिक्रमंद है कि अगला नंबर किसका है। यह कहना है प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजा मुराद का। उन्होंने शुक्रवार रात बरेली के एक होटल में अमर उजाला से खास बाचतीच की। 

Trending Videos


फिल्मी दुनिया से जुड़ीं कुछ और बातों पर चर्चा करते हुए रजा मुराद ने कहा कि अब फिल्मों के निर्माण में काफी बदलाव आया है। पहले फिल्में पारिवारिक, प्रेम कहानियों, डाकू की कहानी पर बनती थीं और हीरो पर आधारित होती थीं। बायोपिक्स नहीं बनती थीं। अब फिल्म बनाना व्यवसाय है।  
विज्ञापन
विज्ञापन


रजा मुराद ने कहा कि उन्हें बरेली से काफी लगाव है। वैसे भी बरेली का नाम प्रियंका चोपड़ा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। रजा मुराद यहां वाल्मीकि सद्भावना मेले में अपना शो देने आए थे। वार्ता के दौरान राबर्ट जॉनसन और राजकुमार समदर्शी मौजूद रहे। 

रजा मुराद की मुरीद हुई महफिल
वाल्मीकि सद्भावना मेले का शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। इसमें फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने अपने संवाद से दर्शकों का दिल जीत लिया। दर्शकों ने फैशन और रंगारंग कार्यक्रमों का भरपूर लुत्फ लिया। नैंसी रावत को मेला क्वीन चुना गया।

तीसरे दिन मेले का शुभारंभ महापौर उमेश गौतम ने किया। इसके बाद आशीष जौहरी ने गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। दिल्ली से आए कलाकारों ने गीत-संगीत की प्रस्तुतियों से समा बांधा। मुंबई से आए डांस ग्रुप ने दर्शकों का मनोरंजन किया। 

सद्भावना पुलाव: सबको साथ लाएगा एक मुट्ठी चावल... नफरत मिटाएगा, सद्भाव का देगा संदेश

बॉलीवुड स्टार नाइट में देर रात पहुंचे मशहूर अभिनेता रजा मुराद ने अपनी जोशीली आवाज में फिल्मों के संवाद बोलकर दर्शकों का मनोरंजन किया। कुछ शेर-ओ-शायरी की और दर्शकों के सवालों का जवाब दिया। भारतीय परिधानों पर आधारित फैशन शो में दिल्ली, चंडीगढ़ व मुंबई से आए मॉडलों ने रैंप वॉक किया। ‘फेस इन क्राउड’ नेहा को चुना गया। ‘सास-बहू प्रतियोगिता’ में श्रेष्ठ सास शोभा देवी और बहू प्रीति को चुना गया।

बगुला भगत बने फिरते हैं नेता हिंदुस्तान के...
मेले में आयोजित कवि सम्मेलन में दूर-दूर से आए कवियों ने अपनी रचनाएं पढ़ीं। कवि रोहित राकेश ने ‘बगुला भगत बने फिरते हैं नेता हिंदुस्तान के...’ सुनाकर वाहवाही बटोरी। हाथरस से आए कवि सबरस मुरसानी, कासगंज के हास्य कवि देवेंद्र दीक्षित शूल, पूरनपुर से आईं सुल्तान जहां, कवि निर्दोष कुमार ‘’विन’’ ने अपनी रचनाएं पढ़ीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता निरुपमा अग्रवाल ने व संचालन रोहित राकेश ने किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed