बरेली में पति को छोड़ दूसरे से प्रेम पनपा तो महिला को मासूम बच्चों का भी ख्याल नहीं रहा। उसने दुलार को दुत्कार दिया। सुहाग का भी मान नहीं रखा। सब कुछ छोड़कर वह प्रेमी के साथ चली गई। नतीजा, आहत पति ने भी जान दे दी।
वकील के मोबाइल फोन में पत्नी की बेवफाई के सबूत के तौर पर कई वीडियो और ऑडियो मिले हैं। सुसाइड नोट में वकील ने अपना दर्द उकेरते हुए लिखा है कि बच्चों को मां के हवाले मत करना।
2 of 11
प्रेमी के साथ वकील की पत्नी
- फोटो : सोशल मीडिया
पत्नी की दोस्ती शामली निवासी अमर से इंस्टाग्राम पर हुई
वकील कमल ने सुसाइड नोट में खुलासा किया है कि उसकी पत्नी की दोस्ती शामली निवासी अमर से इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों की नजदीकियां बढ़ीं तो तीन महीने पहले पत्नी मायके जाने के बहाने उसी के साथ चली गई।
3 of 11
प्रेमी के साथ वकील की पत्नी
- फोटो : सोशल मीडिया
दोनों बच्चों को उनके माता-पिता पाल रहे हैं। कमल ने माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा है कि बच्चों को किसी कीमत पर उनकी मां (वकील की पत्नी) के हवाले मत करना।
4 of 11
प्रेमी के साथ वकील की पत्नी
- फोटो : सोशल मीडिया
अगर ऐसा हुआ तो बच्चों के साथ भी अनहोनी हो सकती है। सुसाइड नोट के साथ वकील ने पत्नी और उसके प्रेमी के फोटो, वीडियो व सोशल मीडिया चैट के स्क्रीनशॉट छोड़े हैं। इनमें से कुछ आपत्तिजनक भी हैं।
5 of 11
मृतक वकील और उसके द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट
- फोटो : सोशल मीडिया
मां-बेटी पर भी आरोप लगाए
वकील कमल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी की मौसी और मौसी की बेटी उनके गांव में ही रहती हैं। इन दोनों को उनकी पत्नी के स्वभाव की जानकारी थी। इसके बावजूद शादी करा दी। इन मां-बेटी पर भी आरोप लगाए गए हैं।