{"_id":"69288d5da31f6a04440d93f6","slug":"cgst-raids-on-np-agro-and-santosh-polyfab-team-seizes-suspicious-documents-in-bareilly-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: एनपी एग्रो और संतोष पॉलीफैब पर सीजीएसटी का छापा, टीम ने जब्त किए संदिग्ध दस्तावेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: एनपी एग्रो और संतोष पॉलीफैब पर सीजीएसटी का छापा, टीम ने जब्त किए संदिग्ध दस्तावेज
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:14 PM IST
सार
बरेली में दिल्ली के सीजीएसटी अधिकारियों ने स्थानीय जीएसटी टीम को लेकर बुधवार को फरीदपुर स्थित एनपी एग्रो और संतोष पॉलीफैब फर्म पर छापा मारा। टीम ने संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए और संचालक के बयान दर्ज कर वापस चली गई।
विज्ञापन
संतोष पॉलीफैब
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के फरीदपुर स्थित एनपी एग्रो और संतोष पॉलीफैब फर्म पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) टीम ने छापा मारा। क्रय विक्रय के आंकड़े देखे और संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए। संचालक के बयान दर्ज कर टीम बृहस्पतिवार को भोर में लौट गई।
Trending Videos
बताते हैं कि बुधवार को दिल्ली के सीजीएसटी अधिकारियों ने स्थानीय जीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की। फरीदपुर, रजऊ परसपुर स्थित स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठान पर उत्पादन, परिवहन, विक्रय संबंधी दस्तावेज जांचे। एक टीम सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर संचालक के बयान दर्ज करने पहुंची। टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। कार्रवाई की सूचना से अन्य उद्यमियों और कारोबारियों में खलबली मची रही। एनपी एग्रो फर्म के संचालक राजू खंडेलवाल के मुताबिक, टीमों ने रूटीन जांच की। कर चोरी जैसी कोई बात नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम फरीदपुर के नवादावन स्थित संतोष पॉलीफैब पैकेजिंग इकाई पर पहुंची। वहां करीब 18 घंटे जांच चली। दोनों फर्मों पर जांच के दौरान आवाजाही प्रतिबंधित रही। कर्मचारियों के फोन स्विच ऑफ करा दिए गए थे। कंप्यूटर पर दर्ज रिकॉर्ड का रजिस्टर से मिलान किया। मैनेजर से पूछताछ की।
घट रहे टर्नओवर से जताई टैक्स चोरी की आशंका
फर्म संचालक राजू खंडेलवाल के मुताबिक, गल्ला ट्रेड में कुछ वर्षों से मंदी चल रही है। फूड ग्रेन संबंधित कंपनियां प्रभावित हैं। बाजार में मांग न होने से टर्नओवर भी कम हुआ तो टैक्स भी कम जमा हुआ। दूसरी ओर, अधिकारियों को टर्नओवर कम होने से टैक्स चोरी की आशंका बढ़ी। इसी को आधार बनाकर जांच के लिए टीमें आई थीं। कार्यालय पर काफी देर पूछताछ की। 45 वर्षों से नियमानुसार पारदर्शी कार्य किया जा रहा है।