Bareilly News: बवाल के मुख्य मुकदमे में भी चार्जशीट दाखिल, मौलाना तौकीर रजा समेत 46 लोग हैं आरोपी
बरेली बवाल प्रकरण में पुलिस ने एक और चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। मुख्य मुकदमे की इस चार्जशीट में मौलाना तौकीर रजा समेत 46 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
विस्तार
बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के मामले में कोतवाली में दर्ज हुए मुख्य मामले में भी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई। विवेचना कर रहे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने मौलाना तौकीर रजा समेत 46 लोगों को आरोपी बनाया है। तकनीकी साक्ष्यों के साथ गंभीर धाराएं बरकरार रखी गई हैं। इससे आरोपियों की जमानत की राह भी आसान नहीं होगी।
मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर जुटी भीड़ ने शहर में बवाल किया था। मामले में उसी दिन पांच थानों में दस रिपोर्ट दर्ज कराई गई थीं। इनमें से पांच मामले कोतवाली में ही दर्ज किए गए थे। कोतवाली के अलग-अलग चौकी प्रभारियों ने चार मामले सामान्य धाराओं में दर्ज कराए थे। एक मामला कोतवाली प्रभारी रहे अमित पांडेय ने दर्ज कराया था। इस मुख्य मामले की विवेचना पहले एसआईटी ने की। बाद में मामला क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संजय धीर को सौंप दिया गया।
आपराधिक व पेंचीदा मामलों की विवेचना के जानकार संजय धीर ने इस मुकदमे में 46 उन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है जो गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं या जमानत करा चुके हैं। पुलिस अज्ञात आरोपियों की पहचान व अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में भी जुटी है। गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
इनके खिलाफ लगाई गई चार्जशीट
पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा खां, नदीम खां, फरमान, सरफराज, रिहान, तौहीद, मुस्तकीम, मुनीफुद्दीन, जफरुद्दीन, इमरोज, शरीफ, इमाम मुशारुफ, शमशेर, अजीम अहमद, ओवैश, आमिर, राहिल, साजिद, समीर, जीशान, फैसल, इदरीश, इकबाल, अब्दुल नफीस, फैजान खान, मेहताब खान, रईस, नफीस खां, मोहम्मद सरफराज, फरहान, जाबिर कुरैशी, मोईन उर्फ सजले, गुड्डू अहमद, अयान, शेरू, हस्सान, मुनीर अहमद उर्फ मुनीर इदरीशी, हनीफ, जीशान रजा, आरिफ, फैजल नबी, अफजाल बेग, फरहत, मोईन अली खां, नदीम सकलैनी उर्फ अनीस सकलैनी उर्फ अनीस मियां और शफीले अहमद उर्फ शफी अहमद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। क्राइम ब्रांच वांछित आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
इन लोगों ने हाईकोर्ट में लगाई जमानत अर्जी
बवाल के आरोपी जाकिर कुरैशी, फरमान, फैजान, सरफराज, राहिल, इमाम मशरूक, महताब, मोहम्मद आमिर, मुनीर इदरीशी, उवैश, फैजल मुश्तकीम, मोहम्मद सरफराज, मुश्तकीम, अयान, अजीम, मोईन, हस्सान, अफजाल, इमरोज, शफीले, रहीस, जीशान रजा, जफरुद्दीन, मोईन खान, फरहत, नहीम खान, नासिर खान, अल्तमस और रिहान ने हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी। हाईकोर्ट ने रिहान की जमानत अर्जी खारिज कर दी, जबकि अल्तमश की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई बाकी है। क्राइम ब्रांच आईएमसी के यूथ विंग प्रभारी अल्तमस की गिरफ्तारी में जुटी है। जिस वाजिद बेग का बरातघर गिराया गया, उसका नाम भी इसी मुकदमे खोला गया है। फिलहाल वह वांछित चल रहा है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शहर की फिजा खराब करने के मामले में कई नामजद लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। प्रकाश में आए लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है। अन्य आरोपियों के खिलाफ विवेचना जारी रहेगी।
