Bareilly News: पिटाई से घायल अनुसूचित जाति के युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम
बरेली में उधार के रुपये मांगने पर आरोपियों ने अनुसूचित जाति के युवक को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सात दिन तक उसका उपचार चला। बुधवार को उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
विस्तार
बरेली में पिटाई से घायल अनुसूचित जाति के युवक राहुल सागर की मौत के बाद आक्रोश फैल गया। उसके परिजनों ने बुधवार को पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। मृतक की पत्नी व परिवार की महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही पुलिस पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया। पुलिस के काफी समझाने पर परिजन शांत हुए। इसके बाद परिजन शव लेकर चले गए।
घटना 14 जनवरी को बिथरी चैनपुर क्षेत्र में हुई थी। डोहरा निवासी राहुल सागर के पिता पप्पू ने बिथरी चैनपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बिथरी थाना प्रभारी सीपी शुक्ला को बताया कि उनके रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती थे। रिश्तेदार की छुट्टी कराने के लिए बेटे राहुल को तीस हजार रुपये देकर अस्पताल भेजा था। राहुल अपने साथी सचिव व लालू के साथ मिलकर कांशीराम कॉलोनी निवासी भीमा से उधार दिए 20 हजार रुपये लेने चला गया। वहां भीमा लक्की लभेड़ा, आकाश ठाकुर और अन्य साथियों के साथ खड़ा था।
आरोपियों ने राहुल को बेरहमी से पीटा था
राहुल ने अपने रुपये मांगे तो भीमा, आकाश और लक्की गालियां देने लगे। विरोध करने पर राहुल और साथियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके तीस हजार रुपये और मोबाइल फोन गिर गया। घायल राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान राहुल ने बुधवार को दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया। परिजन व रिश्तेदार पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर पहुंच गए।
राहुल की मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
उन्होंने आरोप लगाया कि जब राहुल अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा था, तब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया। इससे नाराज परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। रिश्तेदारों ने बताया कि राहुल मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर सीपी शुक्ला ने बताया कि मामले को हत्या की धारा में तरमीम कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
