{"_id":"6970acc058402810ba0be94c","slug":"elderly-man-attempted-suicide-outside-the-ssp-office-in-bareilly-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: एसएसपी कार्यालय के बाहर बुजुर्ग ने की जान देने की कोशिश, पुलिस ने हिरासत में लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: एसएसपी कार्यालय के बाहर बुजुर्ग ने की जान देने की कोशिश, पुलिस ने हिरासत में लिया
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 21 Jan 2026 04:09 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में एक बुजुर्ग हाथ में ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल बुधवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर पहुंचा। उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालने की कोशिश की। यह देख वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और कोतवाली भेज दिया।
एसएसपी कार्यालय के बाहर फूट-फूटकर रोया बुजुर्ग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के थाना किला इलाके की गढ़ी चौकी निवासी बुजुर्ग ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालने की कोशिश की। पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया। पुलिस बुजुर्ग को पकड़कर कोतवाली में ले आई। उससे पूछताछ की गई।
Trending Videos
एसएसपी कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के मुताबिक बुजुर्ग शिकायती पत्र लेकर पहुंचा था। इस दौरान उसके हाथ में ज्वलनशील पदार्थ से भरी एक बोतल थी। बुजुर्ग ने बोतल खोलकर अपने ऊपर उड़ेलने का प्रयास किया। इससे पहले कि वह कुछ और करता, पुलिसकर्मियों ने उसे देख लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानेदार और मीडियाकर्मी पर लगाया आरोप
मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बुजुर्ग को तुरंत कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे कोतवाली पहुंचा दिया। वहां कोतवाल सुरेश चंद्र गौतम ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि एक थानेदार और एक मीडियाकर्मी की मिलीभगत से उसे परेशान किया जा रहा है।
इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने जान देने की कोशिश की। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल का कहना है कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
