{"_id":"697bce036cd1079419091142","slug":"five-aspirational-blocks-will-be-saturated-with-development-and-schemes-bareilly-news-c-4-vns1074-816307-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: पांच आकांक्षात्मक ब्लाॅक विकास व योजनाओं से होंगे संतृप्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: पांच आकांक्षात्मक ब्लाॅक विकास व योजनाओं से होंगे संतृप्त
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। जिले के पांच आकांक्षात्मक ब्लाकों में जल्द ही संपूर्णता अभियान 2.0 चलाया जाएगा। इसमें नीति आयोग, भारत सरकार की तरफ से तीन व राज्य सरकार ने दो ब्लॉकों का चयन किया है। इन पिछड़े ब्लाॅकों को विकास व योजनाओं से संतृप्त करके अन्य ब्लॉकों के समानांतर लाया जाएगा।
नीति आयोग, भारत सरकार की तरफ से बहेड़ी, फतेहगंज पश्चिमी, मझगवां व राज्य सरकार की तरफ से शेरगढ़, दमखोदा ब्लॉक का चयन किया गया। प्रधानमंत्री की तरफ से शुरू की गई आकांक्षात्मक विकास खंड योजना का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता व आधारभूत सेवाओं के क्षेत्र में पिछड़े क्षेत्रों का तेज, समग्र व सतत विकास सुनिश्चित करना है। इसके लिए कुल 40 संकेतकों (इंडिकेटर्स) पर कार्य किया जाना है। इन ब्लॉकों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल व शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित कराना व टीबी मरीजों के उपचार में प्रगति की जा सकती है। साथ ही बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार उपलब्ध कराने व ग्राम पंचायतों में भारत नेट कनेक्शन आदि काम कराया जाएगा। ब्यूरो
...................
इन विभागों को निश्चित समयावधि में काम करना होगा पूरा
आकांक्षात्मक ब्लॉकों में स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, पंचायत राज विभाग, जिला विकास विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग की जिम्मेदारी अधिक होगी। इसमें विभागों के कार्यो को एक निश्चित समयावधि में पूरा करना होगा।
...........................
शासन से पांच ब्लॉकों का चयन आकांक्षात्मक ब्लॉक के रूप में किया गया है। यह शासन स्तर से चयन किए जाते हैं, जो पिछड़े श्रेणी में आते हैं। यहां पर विभागों को निश्चित समयावधि के बीच निर्माण व योजनाओं से लाभान्वित करना होगा। -दिनेश कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी
Trending Videos
नीति आयोग, भारत सरकार की तरफ से बहेड़ी, फतेहगंज पश्चिमी, मझगवां व राज्य सरकार की तरफ से शेरगढ़, दमखोदा ब्लॉक का चयन किया गया। प्रधानमंत्री की तरफ से शुरू की गई आकांक्षात्मक विकास खंड योजना का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता व आधारभूत सेवाओं के क्षेत्र में पिछड़े क्षेत्रों का तेज, समग्र व सतत विकास सुनिश्चित करना है। इसके लिए कुल 40 संकेतकों (इंडिकेटर्स) पर कार्य किया जाना है। इन ब्लॉकों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल व शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित कराना व टीबी मरीजों के उपचार में प्रगति की जा सकती है। साथ ही बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार उपलब्ध कराने व ग्राम पंचायतों में भारत नेट कनेक्शन आदि काम कराया जाएगा। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन
...................
इन विभागों को निश्चित समयावधि में काम करना होगा पूरा
आकांक्षात्मक ब्लॉकों में स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, पंचायत राज विभाग, जिला विकास विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग की जिम्मेदारी अधिक होगी। इसमें विभागों के कार्यो को एक निश्चित समयावधि में पूरा करना होगा।
...........................
शासन से पांच ब्लॉकों का चयन आकांक्षात्मक ब्लॉक के रूप में किया गया है। यह शासन स्तर से चयन किए जाते हैं, जो पिछड़े श्रेणी में आते हैं। यहां पर विभागों को निश्चित समयावधि के बीच निर्माण व योजनाओं से लाभान्वित करना होगा। -दिनेश कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी
