{"_id":"6909872264b7c515390f7777","slug":"government-approved-the-water-supply-project-in-the-urban-area-of-bareilly-2025-11-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति पर खर्च होंगे 270 करोड़, हर घर को मिलेगा पानी; शासन ने दी मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति पर खर्च होंगे 270 करोड़, हर घर को मिलेगा पानी; शासन ने दी मंजूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 04 Nov 2025 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली शहर के कुछ इलाकों में जलापूर्ति के लिए नई पाइप लाइनें डाली जाएंगी। जिन इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है, वहां भी जरूरी इंतजाम कराए जाएंगे। जल निगम ने शहर का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार किया है। इस योजना को शासन ने मंजूरी दे दी है।
पानी की टंकी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के शहरी क्षेत्र में बेहतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शासन ने 269.95 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है। शहर के कुछ इलाकों में नई पाइप लाइनें डाली जाएंगी। जिन इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है, वहां भी जरूरी इंतजाम कराए जाएंगे। उम्मीद है कि हर घर को पानी मिलेगा।
Trending Videos
पुराने शहर के सूफी टोला, घेर जाफर खां, रबड़ी टोला, काजी टोला, सैलानी, कुरैश नगर, झंडा मोहल्ला, जगतपुर, खुर्रम गौटिया, सतीपुर, गंगापुर समेत किला के स्वालेनगर, जखीरा में जलापूर्ति संबंधी दिक्कतें रहती हैं। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में भी जलापूर्ति व्यवस्था सुचारु नहीं है। कुछ इलाकों में पानी की लाइनें ही नहीं बिछाई गई हैं। इस वजह से वहां सीवर लाइन का प्रस्ताव भी अटका हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी माह कैबिनेट की मंजूरी भी मिलने की उम्मीद
जल निगम ने संबंधित इलाकों का सर्वे कर प्रस्ताव शासन को भेजा था। इस परियोजना को तकनीकी और वित्तीय मंजूरी मिल गई है। अधिकारियों के मुताबिक इसी माह कैबिनेट की मंजूरी भी मिलने की उम्मीद है। बजट मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद पानी की पाइप लाइनें बिछाई जाएंगी।
जहां पर पुरानी के साथ ही नई लाइनें बिछाई गई हैं, वहां पुरानी लाइनों को पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा। इससे गंदे पानी की आपूर्ति थमेगी। जिन इलाकों की पाइप लाइन पुरानी और जर्जर हो गई हैं, उनकी जगह नई लाइनें डाली जाएंगी।
दो सौ से अधिक क्षेत्रों में नहीं बिछी हैं पाइप लाइन
जल निगम की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक, नगर निगम सीमा क्षेत्र में हाल में शामिल हुए गांवों समेत शहर में दो सौ से अधिक क्षेत्रों में अब तक पानी की पाइप लाइनें ही नहीं बिछी हैं। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक किसी वार्ड के दो-तीन मोहल्लों और कुछेक गलियों में जलापूर्ति के इंतजाम नहीं हैं। योजना के परवान चढ़ने पर इन इलाकों की भी प्यास बुझेगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: शहर से लापता हुईं तीन किशोरियां मिलीं, दोनों के प्रेमी भी हिरासत में
रामपुर रोड स्थित सीबीगंज इलाके के बंडिया, तिलियापुर, एयरफोर्स की ओर स्थित गांव नदौसी, सिकरापुर में भी पाइप लाइनें बिछाई जाएंगी। इसके अलावा धौरेरा माफी, डोहरा, करगैना, करेली और कर्मपुर चौधरी को भी नगर निगम सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव है। अगर छह माह में शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी तो इन गांवों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। ऐसी स्थिति में परियोजना की लागत बढ़ सकती है।
जल निगम के एक्सईएन संजय कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट को शासन की ओर से तकनीकी व वित्तीय मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इसी माह ई-निविदा निकाले जाने की उम्मीद हैं।
जल निगम की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक, नगर निगम सीमा क्षेत्र में हाल में शामिल हुए गांवों समेत शहर में दो सौ से अधिक क्षेत्रों में अब तक पानी की पाइप लाइनें ही नहीं बिछी हैं। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक किसी वार्ड के दो-तीन मोहल्लों और कुछेक गलियों में जलापूर्ति के इंतजाम नहीं हैं। योजना के परवान चढ़ने पर इन इलाकों की भी प्यास बुझेगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: शहर से लापता हुईं तीन किशोरियां मिलीं, दोनों के प्रेमी भी हिरासत में
रामपुर रोड स्थित सीबीगंज इलाके के बंडिया, तिलियापुर, एयरफोर्स की ओर स्थित गांव नदौसी, सिकरापुर में भी पाइप लाइनें बिछाई जाएंगी। इसके अलावा धौरेरा माफी, डोहरा, करगैना, करेली और कर्मपुर चौधरी को भी नगर निगम सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव है। अगर छह माह में शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी तो इन गांवों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। ऐसी स्थिति में परियोजना की लागत बढ़ सकती है।
जल निगम के एक्सईएन संजय कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट को शासन की ओर से तकनीकी व वित्तीय मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इसी माह ई-निविदा निकाले जाने की उम्मीद हैं।
