{"_id":"692ed78353a468296004e207","slug":"man-dies-under-suspicious-circumstances-family-alleges-murder-in-bareilly-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 02 Dec 2025 05:42 PM IST
सार
बदायूं के कस्बा आसफपुर में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह खेत की जोताई करने गया था। इसी दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
युवक की मौत के बाद जांच करती पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के थाना फैजगंज क्षेत्र के कस्बा आसफपुर के रहने वाले दिनेश कुमार मौर्य की खेत की जोताई करते समय मंगलवार दोपहर 12 बजे हालत बिगड़ गई। जब तक परिवार के लोग पहुंचे तब तक वह बेहोश हो चुका था। उपचार के लिए उसे सीएचसी पर लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
भाई रमेश ने बताया कि दिनेश घर में बड़े थे। उनके एक बेटा व दो बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी 14 साल की है। दिनेश खेती करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। वह ट्रैक्टर लेकर खेत की जोताई करने गए थे। दोपहर के समय सूचना मिली कि दिनेश की हालत बिगड़ गई है। वह बेहोशी की हालत में खेत पर पड़े हैं। सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे और उनको सीएचसी ले गए। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव जिला मुख्यालय भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव की ही महिला से प्रेम प्रसंग की चर्चा
गांव में चर्चा है कि दिनेश का गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लोगों ने बताया कि सोमवार रात में दिनेश को महिला के परिजनों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। लेकिन बदनामी की वजह से मामले को दबा लिया गया। मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। चर्चा है कि इसी के चलते युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। वहीं परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि परिजनों ने देर शाम तक पुलिस को शिकायती पत्र नहीं दिया।
रिपोर्ट व शिकायती पत्र के आधार पर होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि युवक के विषाक्त पदार्थ खाने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व शिकायती पत्र मिलने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।