{"_id":"69302480c32e7b01cd0aee4f","slug":"nine-year-old-divyansh-underwent-a-successful-heart-operation-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: नौ साल के दिव्यांशु की धड़कनों को मिला अभयदान, सफल ऑपरेशन से मिली नई जिंदगी; दिल में था छेद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: नौ साल के दिव्यांशु की धड़कनों को मिला अभयदान, सफल ऑपरेशन से मिली नई जिंदगी; दिल में था छेद
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 03 Dec 2025 05:22 PM IST
सार
बरेली के मुड़िया नबी बक्श निवासी नौ वर्षीय दिव्यांश के दिल में छेद था। उसकी पीड़ी को उमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसर हरकत में आए। विभाग ने 25 नवंबर को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में दिव्यांश की निशुल्क सर्जरी कराई।
विज्ञापन
दिव्यांश के परिजन सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह से मिले
- फोटो : स्वास्थ्य विभाग
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित मुड़िया नबी बक्श निवासी नौ वर्षीय दिव्यांश को दिल के छेद के सफल ऑपरेशन से नई जिंदगी मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने 25 नवंबर को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में निशुल्क सर्जरी कराई। मंगलवार को इलाज पूरा होने पर वह बरेली लौट आए।
Trending Videos
दिव्यांशु को जन्म से ही दिल में छेद की समस्या थी। मोबाइल हेल्थ टीम की स्क्रीनिंग में रोग चिह्नित कर जिला अस्पताल रेफर किया गया। रोग की पुष्टि के बाद सर्जरी के लिए पंजीकरण हुआ पर चार माह बाद भी परिजन ऑपरेशन की राह ताक रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया दिव्यांश का दर्द
अमर उजाला ने मामले को प्रमुखता से उठाया तो अफसरों ने उपचार के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने मामले पर आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ. पवन कपाही को निर्देश दिए। पिछले माह सर्जरी के लिए दिव्यांशु को परिजन समेत अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां सफल निशुल्क ऑपरेशन किया गया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) जिला मैनेजर डॉ. पारस गुप्ता के मुताबिक बच्चा स्वस्थ है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने कहा कि आरबीएसके से जन्मजात हृदय रोग समेत कई गंभीर बीमारियों का इलाज होता है। खर्च सरकार उठाती है। अगर किसी बच्चे में जन्मजात कोई दोष है तो परिजन स्वास्थ्य केंद्र पर या कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।