{"_id":"697bcefbbeaa5a74a7081a6d","slug":"more-than-two-hundred-dairies-are-making-jaggery-of-cleanliness-bareilly-news-c-4-vns1074-816339-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: स्वच्छता का गुड़ गोबर कर रहीं दो सौ से अधिक डेयरियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: स्वच्छता का गुड़ गोबर कर रहीं दो सौ से अधिक डेयरियां
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए जल्द शहर आ सकती है केंद्रीय टीम, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
बरेली। शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियां चल रही है, जबकि शहर में संचालित दो सौ से अधिक डेयरियां सब गुड़ गोबर कर रही हैं। कई वार्डों की नालियों में गोबर बह रहा है। कई जगह गंदगी के ढेर भी लगे हुए हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह हाल तब है, जबकि स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए किसी भी दिन केंद्रीय टीम शहर आ सकती है। ऐसी स्थिति में शहर की रैंकिंग प्रभावित होने की आशंका है।
शासन की ओर से डेयरियों का संचालन शहर से बाहर कराने का आदेश है, लेकिन यहां इसकी अनदेखी की जा रही है। शहर में जगह-जगह सड़कों पर गोबर पड़ा दिख जाएगा। बृहस्पतिवार को कई वार्डों की पड़ताल की गई तो वहां पर नालियों में गोबर बहता मिला। चौधरी तालाब मोहल्ले में रोड पर ही गोबर पड़ा हुआ है। यहां आसपास कई डेयरियां है। गोबर का सही तरीके से निस्तारण नहीं हो रहा है।
बानखाना मोहल्ले में भी नालियां गोबर से कराह रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर निगम से शिकायत की गई, पर गोबर का निस्तारण नहीं हुआ। सीबीगंज में भी खलीलपुर रोड पर करीब एक दर्जन से ज्यादा डेयरियां संचालित हो रही हैं। यहां भी नालियों में गोबर बहता मिला। स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान भी टीम को ऐसी ही स्थिति मिली तो टॉप 10 शहरों में स्थान बना पाना काफी मुश्किल होगा।
इन मानकों पर होता है सर्वेक्षण
स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम वार्ड का औचक निरीक्षण कर सफाई के साथ शहरों को उनकी स्वच्छता के आधार पर स्टार रेटिंग देती है। नागरिकों के फीडबैक और सर्वेक्षण के माध्यम से शहर की साफ-सफाई आकलन कर उसी के आधार पर अंक दिए जाते हैं। टीम गोपनीय तरीके से शहर में आकर सर्वे करके चली जाती है। संवाद
--
डेयरियों को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कई डेयरी संचालकों के चालान भी किए गए हैं। जिन इलाकों में नालियों में गोबर बह रहा है, वहां कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. नैन सिंह, उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी
Trending Videos
बरेली। शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियां चल रही है, जबकि शहर में संचालित दो सौ से अधिक डेयरियां सब गुड़ गोबर कर रही हैं। कई वार्डों की नालियों में गोबर बह रहा है। कई जगह गंदगी के ढेर भी लगे हुए हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह हाल तब है, जबकि स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए किसी भी दिन केंद्रीय टीम शहर आ सकती है। ऐसी स्थिति में शहर की रैंकिंग प्रभावित होने की आशंका है।
शासन की ओर से डेयरियों का संचालन शहर से बाहर कराने का आदेश है, लेकिन यहां इसकी अनदेखी की जा रही है। शहर में जगह-जगह सड़कों पर गोबर पड़ा दिख जाएगा। बृहस्पतिवार को कई वार्डों की पड़ताल की गई तो वहां पर नालियों में गोबर बहता मिला। चौधरी तालाब मोहल्ले में रोड पर ही गोबर पड़ा हुआ है। यहां आसपास कई डेयरियां है। गोबर का सही तरीके से निस्तारण नहीं हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बानखाना मोहल्ले में भी नालियां गोबर से कराह रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर निगम से शिकायत की गई, पर गोबर का निस्तारण नहीं हुआ। सीबीगंज में भी खलीलपुर रोड पर करीब एक दर्जन से ज्यादा डेयरियां संचालित हो रही हैं। यहां भी नालियों में गोबर बहता मिला। स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान भी टीम को ऐसी ही स्थिति मिली तो टॉप 10 शहरों में स्थान बना पाना काफी मुश्किल होगा।
इन मानकों पर होता है सर्वेक्षण
स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम वार्ड का औचक निरीक्षण कर सफाई के साथ शहरों को उनकी स्वच्छता के आधार पर स्टार रेटिंग देती है। नागरिकों के फीडबैक और सर्वेक्षण के माध्यम से शहर की साफ-सफाई आकलन कर उसी के आधार पर अंक दिए जाते हैं। टीम गोपनीय तरीके से शहर में आकर सर्वे करके चली जाती है। संवाद
डेयरियों को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कई डेयरी संचालकों के चालान भी किए गए हैं। जिन इलाकों में नालियों में गोबर बह रहा है, वहां कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. नैन सिंह, उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी
