{"_id":"6947138b77356028e208fc8e","slug":"murder-of-married-woman-by-giving-her-acid-case-against-eightmurder-of-married-woman-by-giving-her-acid-case-against-eight-bareilly-news-c-4-vns1074-790151-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: तेजाब पिलाकर विवाहिता की हत्या, आठ पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: तेजाब पिलाकर विवाहिता की हत्या, आठ पर केस
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। सुभाषनगर इलाके में तेजाब पिलाकर विवाहिता की मौत के मामले में पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए गए। विवाहिता के पिता ने सुभाषनगर थाने में पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
नवाबगंज इलाके के परोथी निवासी छेदालाल ने सुभाष नगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पूजा का विवाह आठ महीने पहले ही सुभाषनगर के शांति विहार निवासी मनोज से किया था। शादी में छह लाख रुपये खर्च किए थे।
पूजा ससुराल गई तो पति मनोज, ससुर रामदयाल, सास शांति देवी, जेठ मुनीश कुमार, राकेश कुमार, जेठानी और ननद शिवदेवी दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। एक लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग करने लगे। जब पूजा गर्भवती हुई तो सास और ननद ने उसकी पिटाई कर दी।
17 दिसंबर को पूजा ने अपने पिता को फोन कर बताया कि ससुराल वाले दहेज की मांग पूरी न होने पर तेजाब पिलाने की धमकी दे रहे हैं। पूजा के पिता छेदालाल ने मनोज और उसके पिता को फोन किया, लेकिन उन्होंने बात नहीं की। बृहस्पतिवार आधी रात के बाद किसी दरोगा ने फोन कर बताया कि पूजा गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती है। छेदालाल वहां पहुंचे तो पूजा ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर पति और ससुरालवालों ने उसे जबरन तेजाब पिला दिया है। इलाज के दौरान कुछ घंटों बाद ही पूजा की मौत हो गई। सुभाष नगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि छेदालाल की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। ब्यूरो
Trending Videos
नवाबगंज इलाके के परोथी निवासी छेदालाल ने सुभाष नगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पूजा का विवाह आठ महीने पहले ही सुभाषनगर के शांति विहार निवासी मनोज से किया था। शादी में छह लाख रुपये खर्च किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूजा ससुराल गई तो पति मनोज, ससुर रामदयाल, सास शांति देवी, जेठ मुनीश कुमार, राकेश कुमार, जेठानी और ननद शिवदेवी दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। एक लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग करने लगे। जब पूजा गर्भवती हुई तो सास और ननद ने उसकी पिटाई कर दी।
17 दिसंबर को पूजा ने अपने पिता को फोन कर बताया कि ससुराल वाले दहेज की मांग पूरी न होने पर तेजाब पिलाने की धमकी दे रहे हैं। पूजा के पिता छेदालाल ने मनोज और उसके पिता को फोन किया, लेकिन उन्होंने बात नहीं की। बृहस्पतिवार आधी रात के बाद किसी दरोगा ने फोन कर बताया कि पूजा गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती है। छेदालाल वहां पहुंचे तो पूजा ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर पति और ससुरालवालों ने उसे जबरन तेजाब पिला दिया है। इलाज के दौरान कुछ घंटों बाद ही पूजा की मौत हो गई। सुभाष नगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि छेदालाल की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। ब्यूरो
