सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   principal got angry and said fire him from the job the employee fainted in Bareilly

आप की जगह मुंह से निकला तुम: बरेली कॉलेज के प्राचार्य भड़के, बोले- इसे नौकरी से निकालो, कर्मचारी बेहोश

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 04 Apr 2025 12:52 PM IST
सार

बरेली कॉलेज में बहस के दौरान एक कर्मचारी ने प्राचार्य को तुम बोल दिया, जिससे वह भड़क गए। प्राचार्य ने उसे नौकरी से निकलवाने की चेतावनी दे डाली। यह बात सुनकर कर्मचारी बेहोश हो गया। 

विज्ञापन
principal got angry and said fire him from the job the employee fainted in Bareilly
बरेली कॉलेज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

निजी एजेंसी के जरिये कर्मचारी रखने को लेकर बरेली कॉलेज के प्राचार्य और कर्मचारियों के बीच बहस हो गई। इस दौरान एक कर्मचारी ने प्राचार्य से आप की जगह तुम कहकर बात की। इस पर प्राचार्य खफा हो गए। आरोप है कि उन्होंने कर्मचारी को नौकरी से निकालने तक की धमकी दे दी। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि नौकरी से निकाले जाने की बात सुनकर कर्मचारी बेहोश हो गया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

Trending Videos


बरेली कॉलेज में बृहस्पतिवार को सफाई व बागवानी के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही थी। इसको लेकर अस्थायी कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, सचिव सुनील कुमार के नेतृत्व में कर्मचारी प्राचार्य प्रोफेसर ओपी राय से मिले। उन्होंने इसके बारे में चर्चा की, लेकिन इस दौरान प्राचार्य और कर्मचारियों में बहस होने लगी। बहस इतनी बढ़ी गई कि कर्मचारी दोदराम ने प्राचार्य से आप की जगह तुम करके बात करनी शुरू कर दी। इस पर प्राचार्य भड़क गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- सुहागरात पर पत्नी बोली: 'मुझे छुआ तो दे दूंगी जान, सभी को भिजवा दूंगी जेल'; पति ने सुनाई पूरी आपबीती

उन्होंने कहा कि कौन है यह कर्मचारी, इसका नाम नोट करो और लेटर बनाओ। इसको नौकरी से निकलता हूं। इसके बाद सभी कर्मचारियों को अपने कक्ष से बाहर निकाल दिया। इसके बाद कर्मचारी दोदराम बेहोश हो गए। कर्मचारियों ने आनन-फानन में दोदराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उनकी हालत अब ठीक है। 

प्राचार्य का उत्तेजित होना सही नहीं 
अस्थायी कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि बरेली कॉलेज में अस्थायी कर्मचारियों की परेशानी हल नहीं होती है, बल्कि उनको बढ़ाने का काम किया जा रहा है। प्राचार्य का उत्तेजित होना सही नहीं है। उनका यह रवैया हम लोगों को अपमानित करने का है।

नहीं की है कोई कार्रवाई: प्राचार्य 
बरेली कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर ओपी राय ने बताया कि कर्मचारियों से बात चल रही थी। इस दौरान कर्मचारी दोदराम बदतमीजी से बात करने लगा। इस पर गुस्सा आ गया था। उस दौरान नोटिस जारी कर निलंबित करने के निर्देश दिए थे। हालांकि उस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed