{"_id":"68abbab7b5117bdb8601d21b","slug":"principal-kept-molesting-the-girl-student-for-one-and-a-half-years-in-college-in-bareilly-2025-08-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: प्रधानाचार्य ने कार्यालय में बुलाकर छात्रा से की शर्मनाक करतूत, फिर डेढ़ साल तक करता रहा शोषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: प्रधानाचार्य ने कार्यालय में बुलाकर छात्रा से की शर्मनाक करतूत, फिर डेढ़ साल तक करता रहा शोषण
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 25 Aug 2025 06:55 AM IST
सार
बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में इंटर कॉलेज के एक प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगे हैं। छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य डेढ़ साल से उसके साथ छेड़खानी कर रहा था। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे वह खामोश रही।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI Generated
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में एक नाबालिग छात्रा ने इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर छेड़खानी करने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शीशगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दस दिन पहले प्रधानाचार्य ने भी छात्रा के परिजनों पर कॉलेज में आकर गाली-गलौज व मारपीट करने की रिपोर्ट कराई थी।
Trending Videos
छात्रा ने शीशगढ़ थाना प्रभारी को बताया कि क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में उसने सत्र 2023-24 में दाखिला लिया था। चार-पांच महीने के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य राहुल देव ने उसे अपने दफ्तर में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। विरोध पर उसे धमकाते हुए कॉलेज के बाहर आकर मिलने के लिए कहा। प्रधानाचार्य करीब डेढ़ वर्ष तक छात्रा से छेड़खानी करता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- यूपी में धर्मांतरण की साजिश: गांव के लोगों को हिंदू से बनाया जा रहा था ईसाई, बिक्की पास्टर गेम का मास्टरमाइंड
पीड़िता ने वहां से अपना नाम कटवाकर दूसरे कॉलेज में दाखिला ले लिया। आरोपी ने छुट्टी के बाद उसके कॉलेज जाकर छेड़खानी शुरू कर दी। इस बीच पीड़िता अवसाद का शिकार हो गई। इलाज के कुछ माह बाद जब वह सात अगस्त को दोबारा कॉलेज गई तो आरोपी ने वहां आकर फिर छेड़खानी कर दी। इससे परेशान छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई।
शिकायत पर मारपीट करने का आरोप
आरोप है कि दस दिन पहले छात्रा के माता-पिता शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी प्रधानाचार्य ने गाली-गलौज करते हुए पीटकर उसकी मां के कपड़े तक फाड़ दिए। पीड़िता थाने गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। छात्रा ने इसकी शिकायत सीओ बहेड़ी से की तो उनके आदेश पर शीशगढ़ पुलिस ने रविवार को आरोपी प्रधानाचार्य राहुल देव के खिलाफ छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।
दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज, होगी जांच
प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़ हरेंद्र सिंह ने बताया कि दस दिन पहले छात्रा के परिजनों पर कॉलेज में गाली-गलौज एवं अभद्रता करने का मामला पंजीकृत किया गया है। अब छात्रा की तहरीर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों मामलों की विवेचना की जा रही है। जो सही होगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आरोप है कि दस दिन पहले छात्रा के माता-पिता शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी प्रधानाचार्य ने गाली-गलौज करते हुए पीटकर उसकी मां के कपड़े तक फाड़ दिए। पीड़िता थाने गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। छात्रा ने इसकी शिकायत सीओ बहेड़ी से की तो उनके आदेश पर शीशगढ़ पुलिस ने रविवार को आरोपी प्रधानाचार्य राहुल देव के खिलाफ छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।
दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज, होगी जांच
प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़ हरेंद्र सिंह ने बताया कि दस दिन पहले छात्रा के परिजनों पर कॉलेज में गाली-गलौज एवं अभद्रता करने का मामला पंजीकृत किया गया है। अब छात्रा की तहरीर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों मामलों की विवेचना की जा रही है। जो सही होगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।