सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Sleeper bus carrying 200 people falls into ditch teenager dies in Bareilly

Bareilly News: 200 लोगों से भरी स्लीपर बस में खाई में घुसी, किशोर की मौत, 20 से अधिक लोग

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 24 Aug 2024 08:14 AM IST
विज्ञापन
सार

सीबीगंज थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्लीपर बस पुलिया पर अनियंत्रित होकर खाई में घुस गई। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 
 

Sleeper bus carrying 200 people falls into ditch teenager dies in Bareilly
क्रेन से बस को निकाला गया - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में ओवरलोडिंग से अनियंत्रित होकर डग्गामार स्लीपर बस खाई में घुस गई। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दो थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे एसपी उत्तरी ने बस को निकलवाकर मजदूरों को इलाज के लिए भिजवाया। करीब दो घंटे दिल्ली-लखनऊ हाईवे की एक लेन से आवागमन प्रभावित रहा।

विज्ञापन
Trending Videos


हरदोई से एक ठेकेदार मजदूरों को लेकर हरियाणा के बहादुरगंज जा रहा था। स्लीपर बस में शाहजहांपुर व आसपास के जिलों के मजदूर व उनके परिजन भी थे। बताया जा रहा है कि बस में करीब दो सौ से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से करीब पचास छत पर बैठे थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 
इन सभी से प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपये किराया तय किया गया था। बस झुमका चौराहे से एक किमी आगे नहर की पुलिया पर अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। इससे छत पर बैठे कई लोग नीचे गिर पड़े तो बस में बैठे लोग एक-दूसरे के नीचे दब गए।

14 वर्षीय प्रवीण की मौत 
हादसे में लखीमपुर खीरी के मझगवां निवासी संजय के 14 वर्षीय बेटे प्रवीण की दबकर मौत हो गई। संजय, उनकी पत्नी किरन, बेटा रिंकू, रिंकू की पत्नी प्रियंका घायल हो गए। प्रियंका का पैर टूट गया। इनके साथ ही शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी प्रीति पत्नी राजेश, सुमन देवी, सुनीता, सोहन कुशवाहा, तुलसीराम व दयावती घायल हुए। पुवायां की शिवानी को भी चोटें आईं।

सबसे पहले पहुंचे फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी, वाहन डायवर्ट कराए
हादसे की सूचना पर सबसे पहले फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय अपनी टीम के साथ पहुंच गए। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा, सीओ हाईवे नितिन कुमार के बाद सीबीगंज थाना प्रभारी पहुंच सके। 

एक लेन प्रभावित होने से दिल्ली व लखनऊ दिशा के वाहन फंसे तो अफसरों ने झुमका चौराहा और दूसरे मार्गों से वाहनों को डायवर्ट कराया। बस हटाने के बाद संचालन व्यवस्थित हुआ। एसपी उत्तरी ने बताया कि करीब 20 लोगों को हल्की चोटें आई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed