सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   SSP suspended three constables for indiscipline in Bareilly

Bareilly News: एसएसपी ने तीन सिपाहियों को किया निलंबित, अनुशासनहीनता के आरोप में की कार्रवाई

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 26 Nov 2025 04:38 PM IST
सार

बरेली में ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर रहना और अनुशासनहीनता तीन सिपाहियों को भारी पड़ गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश भी दिया है।

विज्ञापन
SSP suspended three constables for indiscipline in Bareilly
एसएसपी अनुराग आर्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में लगातार गैरहाजिरी व अनुशासनहीनता के आरोप में एसएसपी अनुराग आर्य ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कराई है। एसएसपी के पीआरओ ने बताया कि कांस्टेबल राकेश कुमार की नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन में थी। उसे 22 अक्तूबर को पुलिस लाइन के गेट नंबर एक की सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया था। समय से उपस्थित न होने व अनधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने की वजह से उसे निलंबित किया गया है।

Trending Videos


पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल योगेश कुमार की ड्यूटी 11 अक्तूबर को यूको बैंक की सुरक्षा में लगाई गई थी। निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए और फिर बिना सूचना लगातार अनुपस्थित हैं। थाना क्योलड़िया में तैनात आरक्षी अनिल कुमार 24 अगस्त को सात दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर निकला था। अभी तक वह वापस नहीं आया है। उसका भी निलंबन किया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

कर्मचारी नगर और स्टेशन चौकी प्रभारी का काम सबसे खराब
अक्तूबर के मूल्यांकन में दस चौकी प्रभारियों ने बेहतर प्रदर्शन कर टॉप टेन में जगह बनाई। एसएसपी ने उनको नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फिसड्डी घोषित दस प्रभारियों को चेतावनी जारी की गई है। मूल्यांकन प्रणाली में सैटेलाइट चौकी प्रभारी विनय बहादुर सिंह को प्रथम, मलूकपुर चौकी प्रभारी राहुल कुमार को द्वितीय और नकटिया चौकी प्रभारी रोहित तोमर को तीसरा स्थान मिला। तीनों को 15-15 सौ रुपये इनाम दिया गया। जगतपुर चौकी प्रभारी कुशलपाल को चौथा, कांकरटोला चौकी प्रभारी जावेद अख्तर को पांचवां और दुनका चौकी प्रभारी सुधीर कुमार को छठा स्थान मिला है। इनको 1000-1000 रुपये पुरस्कार दिया गया।

श्यामगंज चौकी प्रभारी अखिलेश उपाध्याय को सातवां, फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी अनूप सिंह को आठवां, बैरियर टू चौकी प्रभारी मोहित कुमार को नौवां और मॉडल टाउन चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को दसवां स्थान मिला। इनको 500-500 रुपये पुरस्कार मिला।कर्मचारी नगर चौकी प्रभारी सतीश कुमार को सबसे कम अंक मिले। हाल ही में सतीश को लाइन हाजिर किया जा चुका है। 

खराब काम में जंक्शन चौकी प्रभारी गौरव अत्री दूसरे, कुंडरा चौकी के प्रभारी जय सिंह तीसरे, फरीदपुर कस्बा चौकी प्रभारी जसवीर सिंह चौथे, बिथरी थाने की रामगंगा नगर चौकी प्रभारी अजय सिंह पांचवें, सेंथल चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार छठे, धौरेरा चौकी के प्रभारी रोहित कुमार सातवें, बिहारीपुर चौकी प्रभारी शिवम कुमार आठवें, रिठौरा चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता नौवें, सिरौली की नवाबपुरा चौकी प्रभारी पूजा गोस्वामी दसवें नंबर पर रहीं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed