Bareilly News: एसएसपी ने तीन सिपाहियों को किया निलंबित, अनुशासनहीनता के आरोप में की कार्रवाई
बरेली में ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर रहना और अनुशासनहीनता तीन सिपाहियों को भारी पड़ गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश भी दिया है।
विस्तार
बरेली में लगातार गैरहाजिरी व अनुशासनहीनता के आरोप में एसएसपी अनुराग आर्य ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कराई है। एसएसपी के पीआरओ ने बताया कि कांस्टेबल राकेश कुमार की नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन में थी। उसे 22 अक्तूबर को पुलिस लाइन के गेट नंबर एक की सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया था। समय से उपस्थित न होने व अनधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने की वजह से उसे निलंबित किया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल योगेश कुमार की ड्यूटी 11 अक्तूबर को यूको बैंक की सुरक्षा में लगाई गई थी। निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए और फिर बिना सूचना लगातार अनुपस्थित हैं। थाना क्योलड़िया में तैनात आरक्षी अनिल कुमार 24 अगस्त को सात दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर निकला था। अभी तक वह वापस नहीं आया है। उसका भी निलंबन किया गया है।
कर्मचारी नगर और स्टेशन चौकी प्रभारी का काम सबसे खराब
अक्तूबर के मूल्यांकन में दस चौकी प्रभारियों ने बेहतर प्रदर्शन कर टॉप टेन में जगह बनाई। एसएसपी ने उनको नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फिसड्डी घोषित दस प्रभारियों को चेतावनी जारी की गई है। मूल्यांकन प्रणाली में सैटेलाइट चौकी प्रभारी विनय बहादुर सिंह को प्रथम, मलूकपुर चौकी प्रभारी राहुल कुमार को द्वितीय और नकटिया चौकी प्रभारी रोहित तोमर को तीसरा स्थान मिला। तीनों को 15-15 सौ रुपये इनाम दिया गया। जगतपुर चौकी प्रभारी कुशलपाल को चौथा, कांकरटोला चौकी प्रभारी जावेद अख्तर को पांचवां और दुनका चौकी प्रभारी सुधीर कुमार को छठा स्थान मिला है। इनको 1000-1000 रुपये पुरस्कार दिया गया।
श्यामगंज चौकी प्रभारी अखिलेश उपाध्याय को सातवां, फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी अनूप सिंह को आठवां, बैरियर टू चौकी प्रभारी मोहित कुमार को नौवां और मॉडल टाउन चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को दसवां स्थान मिला। इनको 500-500 रुपये पुरस्कार मिला।कर्मचारी नगर चौकी प्रभारी सतीश कुमार को सबसे कम अंक मिले। हाल ही में सतीश को लाइन हाजिर किया जा चुका है।
खराब काम में जंक्शन चौकी प्रभारी गौरव अत्री दूसरे, कुंडरा चौकी के प्रभारी जय सिंह तीसरे, फरीदपुर कस्बा चौकी प्रभारी जसवीर सिंह चौथे, बिथरी थाने की रामगंगा नगर चौकी प्रभारी अजय सिंह पांचवें, सेंथल चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार छठे, धौरेरा चौकी के प्रभारी रोहित कुमार सातवें, बिहारीपुर चौकी प्रभारी शिवम कुमार आठवें, रिठौरा चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता नौवें, सिरौली की नवाबपुरा चौकी प्रभारी पूजा गोस्वामी दसवें नंबर पर रहीं।