Bareilly: बहेड़ी में नगर पालिका की जमीन पर रातों-रात बना दीं अवैध दुकानें, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश
बहेड़ी में नगर पालिका की बेशकीमती जमीन पर कुछ लोगों ने रातों-रात अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण करा लिया। इसकी जानकारी मिलने पर अधिशासी अधिकारी ने निर्माण रुकवाया और एसडीएम को मामले से अवगत कराया।
विस्तार
बरेली के बहेड़ी में महिला पुलिस चौकी के पास नगर पालिका की कीमती जमीन पर रातों-रात दुकान बना दी गईं। उन पर लेंटर डालने की तैयारी थी। इसकी सूचना मिलते ही अधिशासी अधिकारी ने बुधवार को निर्माण कार्य रुकवा दिया। एसडीएम ने निर्माण करने वालों को चेतावनी दी है कि अगर एक ईंट भी लगा दी तो सीधे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
नगर पालिका की बेशकीमती जमीन महिला पुलिस चौकी के पास वर्षों से खाली पड़ी थी। इसे लेकर नगर पालिका का नगर के एक युवक से सिविल कोर्ट में वाद चल रहा है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने पालिका की जमीन पर रातों-रात दुकानें बना लीं। उस पर रात में लेंटर डालने की तैयारी चल रही थी। सूचना मिलते ही अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा चौधरी ने नगर पालिका की टीम को मौके पर भेज कर निर्माण का रुकवा दिया।
मामले की जानकारी एसडीएम को दी गई। तहसील से राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया तो पालिका की जमीन पर अवैध निर्माण करना पाया गया। एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। निर्माण करने वालों को चेतावनी दी है कि अगर रात में लेंटर डालने या ईंट लगाने की कोशिश की तो जेल भिजवा देंगे। बता दें कि निर्माण स्थल थाना कोतवाली से कुछ दूरी पर है और महिला पुलिस चौकी से सटा हुआ है।
अवैध निर्माण ढहाने की प्रक्रिया शुरू
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य को ढहाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह नगर पालिका की करोड़ों रुपये की जमीन है। इसको कब्जा करने के लिए दूसरे पक्ष ने सिविल कोर्ट में मुकदमा डाला है। उन्होंने कहा कि मुकदमे की स्थिति में दुकानों का निर्माण करना और लेंटर डालने की प्रयास करना न्यायालय की अवहेलना है।
एसडीएम बहेड़ी इशिता किशोर ने बताया कि नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी ने भी अगर अवैध निर्माण करने का प्रयास किया तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।