{"_id":"697bcdc8ac008f52000b743b","slug":"stuck-in-traffic-will-come-to-bareilly-after-three-days-bareilly-news-c-4-vns1074-816640-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: जाम में फंस गए हैं, तीन दिन बाद आएंगे बरेली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: जाम में फंस गए हैं, तीन दिन बाद आएंगे बरेली
विज्ञापन
विज्ञापन
अलंकार अग्निहोत्री के व्हाट्सएप स्टेटस से अपडेट लेते रहे समर्थक, फिर हुए निराश
बरेली। निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री बुधवार को लखनऊ चले गए तो समर्थक उनकी लोकेशन जानने के लिए व्हाट्सएप स्टेटस के अपडेट पर नजरें गड़ाए रहे। बृहस्पतिवार को अलंकार के बरेली आने का संदेश मिला तो व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े लोगों में जोश देखने को मिला। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में भीड़ जुटाने के लिए ग्रुप पर संदेश भेजे जाने लगे। हालांकि, देर शाम अलंकार जाम में फंसने की वजह से तीन दिन बाद बरेली आने की बात कही तो समर्थकों को निराशा हाथ लगी।
सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने 26 जनवरी को पद से इस्तीफा दिया था। प्रयागराज में शंकराचार्य व उनके शिष्यों के साथ हुई घटना और यूजीसी के नए नियमों को लेकर वह मुखर हो गए थे। इस्तीफा देने के दिन ही शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। दूसरे दिन उन्होंने समर्थकों संग जोरदार विरोध जताया। केंद्र-राज्य सरकार के अल्पमत में होने तक की बात कही। बुधवार को प्रशासन ने उन्हें दोपहर में लखनऊ के लिए रवाना कर दिया था। इससे समर्थकों में निराशा थी।
बृहस्पतिवार को अलंकार ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से समर्थकों को शाम 7:30 बजे बरेली आने की सूचना दी। इसके बाद बरेली परिवार व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में भीड़ जुटाने के काम में लग गए थे। फिर, यूजीसी के नए नियम पर आए निर्णय के संबंध में सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए अलंकार ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा कि उसूलों पे जहां आंच आए टकराना जरूरी है, जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है। अपडेट देख कर उनके समर्थकों का जोश दोगुना हो गया था। इसके बाद अलंकार ने 7:16 बजे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर यह लिखकर समर्थकों को निराश कर दिया कि वह जाम में फंस गए हैं, तीन दिन बाद बरेली आएंगे। संवाद
तीन लोग बरेली परिवार से बाहर
अलंकार अग्निहोत्री के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने के दूसरे दिन 27 जनवरी तक पुनरुत्थान बरेली परिवार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े समर्थकों की संख्या 527 थी। बताया जा रहा है कि इससे पहले इस ग्रुप पर 529 लोग जुड़े थे। बुधवार से ग्रुप का नाम पुनरुत्थान बरेली परिवार से बदल कर बरेली परिवार हो गया था। बृहस्पतिवार को इस ग्रुप पर जुड़े लोगों की संख्या में और कमी आ गई है। अब इस पर 526 लोग जुड़े हैं। इस तरह पिछले दिनों से लेकर बृहस्पतिवार तक व्हाट्सएप ग्रुप के तीन लोग लेफ्ट हो चुके हैं।
Trending Videos
बरेली। निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री बुधवार को लखनऊ चले गए तो समर्थक उनकी लोकेशन जानने के लिए व्हाट्सएप स्टेटस के अपडेट पर नजरें गड़ाए रहे। बृहस्पतिवार को अलंकार के बरेली आने का संदेश मिला तो व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े लोगों में जोश देखने को मिला। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में भीड़ जुटाने के लिए ग्रुप पर संदेश भेजे जाने लगे। हालांकि, देर शाम अलंकार जाम में फंसने की वजह से तीन दिन बाद बरेली आने की बात कही तो समर्थकों को निराशा हाथ लगी।
सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने 26 जनवरी को पद से इस्तीफा दिया था। प्रयागराज में शंकराचार्य व उनके शिष्यों के साथ हुई घटना और यूजीसी के नए नियमों को लेकर वह मुखर हो गए थे। इस्तीफा देने के दिन ही शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। दूसरे दिन उन्होंने समर्थकों संग जोरदार विरोध जताया। केंद्र-राज्य सरकार के अल्पमत में होने तक की बात कही। बुधवार को प्रशासन ने उन्हें दोपहर में लखनऊ के लिए रवाना कर दिया था। इससे समर्थकों में निराशा थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को अलंकार ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से समर्थकों को शाम 7:30 बजे बरेली आने की सूचना दी। इसके बाद बरेली परिवार व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में भीड़ जुटाने के काम में लग गए थे। फिर, यूजीसी के नए नियम पर आए निर्णय के संबंध में सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए अलंकार ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा कि उसूलों पे जहां आंच आए टकराना जरूरी है, जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है। अपडेट देख कर उनके समर्थकों का जोश दोगुना हो गया था। इसके बाद अलंकार ने 7:16 बजे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर यह लिखकर समर्थकों को निराश कर दिया कि वह जाम में फंस गए हैं, तीन दिन बाद बरेली आएंगे। संवाद
तीन लोग बरेली परिवार से बाहर
अलंकार अग्निहोत्री के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने के दूसरे दिन 27 जनवरी तक पुनरुत्थान बरेली परिवार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े समर्थकों की संख्या 527 थी। बताया जा रहा है कि इससे पहले इस ग्रुप पर 529 लोग जुड़े थे। बुधवार से ग्रुप का नाम पुनरुत्थान बरेली परिवार से बदल कर बरेली परिवार हो गया था। बृहस्पतिवार को इस ग्रुप पर जुड़े लोगों की संख्या में और कमी आ गई है। अब इस पर 526 लोग जुड़े हैं। इस तरह पिछले दिनों से लेकर बृहस्पतिवार तक व्हाट्सएप ग्रुप के तीन लोग लेफ्ट हो चुके हैं।
