{"_id":"5eff8f008ebc3e42e21aa5ad","slug":"the-horrors-of-corona-in-bareilly-did-not-reach-the-registry-office-but-the-katib-and-the-parties-bareilly-news-bly4113956195","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरेली में कोरोना की दहशतः रजिस्ट्री ऑफिस तो खुला पर नहीं पहुंचे कातिब और पक्षकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरेली में कोरोना की दहशतः रजिस्ट्री ऑफिस तो खुला पर नहीं पहुंचे कातिब और पक्षकार
विज्ञापन

demo photo
- फोटो : demo photo
एक कातिब के संक्रमित मिलने के बाद से खौफजदा हैं सभी
विज्ञापन
Trending Videos
शुक्रवार को नहीं हुआ एक भी बैनामा, खाली बैठा रहा स्टाफ
बरेली। रजिस्ट्री ऑफिस में एक कातिब में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद से दशहत का माहौल है। संक्रमण के खतरे को देेखते हुए कातिब यूनियन की अपील के बाद शुक्रवार को रजिस्ट्री विभाग में सन्नाटा रहा। कातिबों के बिस्तर खाली रहे। कोई पक्षकार भी नहीं आया। रजिस्ट्री ऑफिस तो खुुला लेकिन एक भी बैनामा न होने से स्टाफ पूरे समय हाथ धरे बैठा रहा। शनिवार भी कातिब काम नहीं करेंगे। ऐसे में अब दफ्तर में सोमवार से ही कामकाज शुरू होने की उम्मीद है।
कोरोना के खतरे के बावजूद रजिस्ट्री ऑफिस में कातिबों के बिस्तरों पर पक्षकारों भीड़ रहती थी। सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन नहीं हो रहा था। बैनामा के लिए डीएम ने टोकन सिस्टम बनाया था, लेकिन यह व्यवस्था भी कुछ दिन ही चल सकी। ऐसे में वही हुआ, जिसका डर था। कुछ दिन पहले एक कातिब में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा रजिस्ट्री ऑफिस के दो कर्मचारियों में लक्षण दिखाई देने लगे। इससे रजिस्ट्री ऑफिस में दहशत फैल गई। संक्रमण के खतरे को देखते हुए कातिब यूनियन ने शुक्रवार और शनिवार को काम न करने का फैसला कर लिया। शुक्रवार को कातिबों के बिस्तर खाली रहे। पूरा परिसर सन्नाटे में रहा। हालांकि रजिस्ट्री ऑफिस खुला रहा, लेकिन पक्षकारों और कातिबों के न आने से एक भी बैनामा नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

शुक्रवार को नहीं हुआ एक भी बैनामा, खाली बैठा रहा स्टाफ बरेली। रजिस्ट्री ऑफिस में एक कातिब में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद से दशहत का माहौल है। संक्रमण के खतरे को देेखते हुए कातिब यूनियन की अपील के बाद शुक्रवार को रजिस्ट्री विभाग में सन्नाटा रहा। कातिबों के बिस्तर खाली रहे। कोई पक्षकार भी नहीं आया। रजिस्ट्री ऑफिस तो खुुला लेकिन एक भी बैनामा न होने से स्टाफ पूरे समय हाथ धरे बैठा रहा। शनिवार भी कातिब काम नहीं करेंगे। ऐसे में अब दफ्तर में सोमवार से ही कामकाज शुरू होने की उम्मीद है।
कोरोना के खतरे के बावजूद रजिस्ट्री ऑफिस में कातिबों के बिस्तरों पर पक्षकारों भीड़ रहती थी। सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन नहीं हो रहा था। बैनामा के लिए डीएम ने टोकन सिस्टम बनाया था, लेकिन यह व्यवस्था भी कुछ दिन ही चल सकी। ऐसे में वही हुआ, जिसका डर था। कुछ दिन पहले एक कातिब में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा रजिस्ट्री ऑफिस के दो कर्मचारियों में लक्षण दिखाई देने लगे। इससे रजिस्ट्री ऑफिस में दहशत फैल गई। संक्रमण के खतरे को देखते हुए कातिब यूनियन ने शुक्रवार और शनिवार को काम न करने का फैसला कर लिया। शुक्रवार को कातिबों के बिस्तर खाली रहे। पूरा परिसर सन्नाटे में रहा। हालांकि रजिस्ट्री ऑफिस खुला रहा, लेकिन पक्षकारों और कातिबों के न आने से एक भी बैनामा नहीं हुआ।