{"_id":"697bce4e11783ab6eb0aba72","slug":"truck-helper-who-brought-opium-worth-rs-17-lakh-from-chhapra-arrested-bareilly-news-c-4-vns1074-816100-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: छपरा से 17 लाख की अफीम लेकर आया ट्रक हेल्पर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: छपरा से 17 लाख की अफीम लेकर आया ट्रक हेल्पर गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। शहर में सप्लाई करने के लिए छपरा से 17 लाख की अफीम खरीदकर लाए युवक को बारादरी पुलिस ने बुधवार रात सम्राट अशोक नगर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी मौके से भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से 696 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपी का नाम सिरौली थाना क्षेत्र के गांव भीमपुर कठौती निवासी नेमसिंह है। इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय ने यह जानकारी दी।
इंस्पेक्टर ने बताया कि नेमसिंह से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। 18 वर्षीय नेमसिंह ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक पर हेल्पर की नौकरी करता है। इसी दौरान बिहार के एक ढाबे पर छपरा जिले के डाल्टनगंज निवासी प्रदीप यादव से दोस्ती हो गई।
प्रदीप यादव ने अच्छी कमाई का झांसा देकर तस्करी करने के लिए कहा। तब वह प्रदीप को कुछ रुपये देकर अफीम खरीदकर ले आया और बाकी रुपये शहर आकर प्रदीप को ऑनलाइन भेजा। वह अफीम बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
बारादरी थाने में नेमसिंह और छपरा निवासी प्रदीप यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि नेमसिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया। हेल्पर नेमसिंह के पास अफीम खरीदने के लिए रुपये कहां से आए, इसकी भी जांच की जा रही है। ब्यूरो
Trending Videos
इंस्पेक्टर ने बताया कि नेमसिंह से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। 18 वर्षीय नेमसिंह ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक पर हेल्पर की नौकरी करता है। इसी दौरान बिहार के एक ढाबे पर छपरा जिले के डाल्टनगंज निवासी प्रदीप यादव से दोस्ती हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदीप यादव ने अच्छी कमाई का झांसा देकर तस्करी करने के लिए कहा। तब वह प्रदीप को कुछ रुपये देकर अफीम खरीदकर ले आया और बाकी रुपये शहर आकर प्रदीप को ऑनलाइन भेजा। वह अफीम बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
बारादरी थाने में नेमसिंह और छपरा निवासी प्रदीप यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि नेमसिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया। हेल्पर नेमसिंह के पास अफीम खरीदने के लिए रुपये कहां से आए, इसकी भी जांच की जा रही है। ब्यूरो
