सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Twenty lakh voters are ineligible in the four districts of Bareilly division

SIR: बरेली मंडल के 96 लाख मतदाताओं में से 20 लाख फर्जी, सबसे अधिक इस विधानसभा क्षेत्र में

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 13 Dec 2025 12:18 PM IST
सार

SIR Update: बरेली मंडल के चारों जिलों में एसआईआर अभियान के दौरान 20 लाख मतदाता अपात्र मिले हैं। सर्वाधिक फर्जी मतदाता बरेली के कैंट विधानसभा क्षेत्र में हैं। इन मतदाताओं की जांच कराई जाएगी। 

विज्ञापन
Twenty lakh voters are ineligible in the four districts of Bareilly division
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली मंडल के चारों जिलों के 25 विधानसभा क्षेत्रों के 96 लाख मतदाताओं में से 20 लाख अपात्र मिले हैं। 12.13 लाख मतदाताओं की वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग नहीं हो पाई है। बरेली कैंट विधान सभा क्षेत्र में फर्जी वोटरों की संख्या सर्वाधिक 36 फीसदी है। बरेली शहर में यह आंकड़ा 35.89 और शाहजहांपुर जिले की नगर विधानसभा क्षेत्र में 33.84 फीसदी है। अमूमन इतने मत पाकर प्रत्याशी विधायक बन जाते हैं। मंडलायुक्त ने आंकड़ों पर हैरत जताते हुए जांच का आदेश दिया है। 

Trending Videos


बरेली कैंट विधानसभा क्षेत्र के 3.83 लाख मतदाताओं में से 1.38 लाख अपात्र मिले हैं। इनमें 16,959 हजार मृतक, 62 हजार लोग अनुपस्थित पाए गए हैं। 44 हजार लोग दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं। 8,488 लोग दो बूथों पर मतदाता हैं। बरेली शहर विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 4.78 लाख है। इसमें 35.89 फीसदी यानी 1.68 लाख वोटर अपात्र पाए गए हैं। इसमें 19 हजार मृतक, 89 वोटर अनुपस्थित मिले। 51 हजार मतदाता दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। शाहजहांपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के 4.36 लाख वोटरों में से 1.47 लाख अपात्र मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
जिला पात्र मतदाता अपात्र
बरेली 34,05,821 7,27,130
बदायूं 24,18,408 5,06,565
पीलीभीत 14,67,988 2,04,177
शाहजहांपुर 23,15,538 5,35,148

ये हैं प्रमुख कारण 

  • किरायेदार वोटरों का अपने मूल निवास पर गणना प्रपत्र भरने को प्राथमिकता देना।
  • घनी आबादी में बसे स्थानीय निवासियों ने शहर के बाहर विकसित नई कॉलोनियों में घर बना लिया।
  • संपन्न ग्रामीणों का शहर में दूसरा मकान बनाना और अपने मूल गांव में मतगणना प्रपत्र जमा करना।
  • आजीविका के लिए अन्य शहरों में जाकर निवास करना।
  • वर्ष 2003 के बाद नई कॉलोनियों का विकसित होना।
  • कर्मचारियों का स्थानांतरण होकर अन्यत्र चले जाना। 

यह भी पढ़ें- UP News: फेरों से पहले बिगड़ी बात... बरात में मच गया हंगामा, पुलिस ने दूल्हा समेत तीन को हिरासत में लिया

अन्य जगह शिफ्ट हुए मतदाता
बरेली में महेशपुर, सीबीगंज, गोविंदापुर, सनईया रानी, पस्तौर, मेवा कुवंर, नदौसी, रोठा, मथुरापुर, खलीलपुर, सरनिया, नगरिया, सनौआ, नगरिया परीक्षित, परतापुर जीवन सहाय, पीर बहोड़ा, कुर्मांचलनगर, सनसिटी विस्तार, डिफेंस कॉलोनी के 52 बूथों पर मृतक, शिफ्टेड और अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या अधिक है। सीबीगंज औद्योगिक क्षेत्र की विमको आदि फैक्टरियां बंद हो चुकी हैं। रेलवे कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, महिला पॉलिटेक्निक आदि से काफी कर्मचारी स्थानांतरित होकर चले गए हैं। पीर बहोड़ा, कुर्मांचल नगर में किराये पर रहने वाले मतदाता अन्य स्थानों पर शिफ्ट हो गए हैं। कई परिवार पैतृक स्थानों पर लौट गए हैं। बूथ 405 और 406 के ज्यादातर निवासी आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। उन्होंने अपने मूल निवास पर वोट बनवा रखा है।

मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी ने बताया कि एसआईआर अभियान में जिन विधानसभा क्षेत्रों में अधिक संख्या में अपात्र मतदाता मिले हैं, उसकी वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराएंगे। अन्य क्षेत्रों में भी दोबारा सत्यापन कराया जाएगा। मतदाता सूची में त्रुटियों की गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी। 

बीएलए नियुक्ति में बसपा आगे 
बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने में बसपा सबसे आगे है। बसपा ने जिलेभर में 3494 बूथों पर बीएलए नियुक्त किए हैं, जबकि भाजपा ने 3,489 और सपा ने 2,678 बीएलए बनाए हैं। कांग्रेस ने 2,101 बीएलए नियुक्त किए हैं। अन्य दलों का खाता तक नहीं खुला है।

बूथों पर नहीं पहुंचे बीएलए
जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत बीएलए के साथ बैठक होनी थी, मगर बीएलए पहुंचे ही नहीं। बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) काफी देर तक उनका इंतजार करते रहे, इसके बाद लौट गए। बैठक अपात्र पाए गए मतदाताओं की जानकारी बीएलए को देने के संबंध में आयोजित की जानी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed