सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Urs-e-Razvi ulema gave massage protect yours daughters-in-law and daughters

उर्स-ए-रजवी: बहू-बेटियों की करें हिफाजत, जकात से मिटाएं गरीबी, बरेली से दरगाह प्रमुख का पैगाम

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 20 Aug 2025 07:53 AM IST
सार

बरेली के उर्स-ए-रजवी के दूसरे दिन इस्लामिया मैदान पर कॉन्फ्रेंस को आयोजन किया गया। जिसमें उलमा ने कौम के नाम पैगाम दिया। दरगाह प्रमुख का पैगाम सुनाते हुए कहा कि अपनी बहू-बेटियों की हिफाजत करें। नमाज के पाबंद रहें।

विज्ञापन
Urs-e-Razvi ulema gave massage protect yours daughters-in-law and daughters
उर्स ए रजवी में उमड़े जायरीन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में उर्स-ए-रजवी के दूसरे दिन मंगलवार को इस्लामिया मैदान पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में दरगाह प्रमुख सुब्हान रजा खान का पैगाम सुनाते हुए मुफ्ती सलीम नूरी ने कहा कि अपनी बहू-बेटियों की हिफाजत करें। नमाज के पाबंद रहें। मालदार मुसलमान जकात की रकम से समाज से गरीबी मिटाएं। कारी सखावत मुरादाबादी ने जुमे की नमाज के बाद खुतबे में सौहार्द को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने ने कहा कि अमेरिका ने दुनिया के कई मुल्कों को बर्बाद कर दिया। आज अमेरिका की मदद से ही इस्राइल, फलस्तीन को बर्बाद कर रहा है। पाकिस्तानी उलमा और यू ट्यूबरों से दीन न सीखें। सुन्नी उलमा की किताबों से दीन की तालीम लें। 

Trending Videos


कश्मीर से आए मुफ्ती अब्दुल रऊफ ने कहा कि मसलक-ए-आला हजरत पर कायम रहें। वहाबी विचारधारा से बचें। मौलाना मुख्तार बहेड़वी ने कहा कि मुफ्ती आजम हिंद ने देश के विभाजन के वक्त खिंची खाई को अपने इल्म से पाटने का काम किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- नीला ड्रम केस: लक्ष्मी ने पकड़े पैर, जितेंद्र ने तकिए से मुंह दबाया; हंसराम के बेटे ने बताई आंखों देखी वारदात

यह कॉन्फ्रेंस दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी की सदारत व सैयद आसिफ मियां की देखरेख में हुई। इसमें मौलाना कमर रजा, मौलाना जाहिद रजा, मुफ्ती बशीर उल कादरी, कारी अब्दुर्रहमान कादरी, मुफ्ती अख्तर, मौलाना असलम टनकपुरी, नेपाल के नसरुद्दीन रजवी, मॉरीशस से आए मुफ्ती नदीम, मुफ्ती रियाजुल हसन आदि ने भी खिताब किया। संचालन कारी यूसुफ रजा संभली ने किया।

Urs-e-Razvi ulema gave massage protect yours daughters-in-law and daughters
उर्स ए रजवी में उमड़े जायरीन - फोटो : अमर उजाला

आला हजरत का कुल आज
उर्स-ए-रजवी में मंगलवार को सुबह कॉन्फ्रेंस के दौरान मुफस्सिर-ए-आजम व रेहान-ए-मिल्लत और जलसे के दौरान देर रात 1:40 बजे मुफ्ती आजम हिंद के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। कारी अब्दुर्रहमान कादरी ने फातेहा और मुफ्ती जमील ने शिजरा पढ़ा। मुफ्ती आकिल रजवी ने खुसूसी दुआ की। इस दौरान मुफ्ती आकिल रजवी की लिखी ‘इमदादुल कारी की नौवीं जिल्द’ का विमोचन दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां ने किया। मुफ्ती अफरोज आलम को खिराज-ए-अकीदत पेश की गई। राशिद अली खान, औरंगजेब नूरी, ताहिर अल्वी, परवेज नूरी, नासिर कुरैशी, हाजी जावेद खान, अजमल नूरी आदि व्यवस्था संभालने में लगे रहे।

यह भी पढ़ें- उर्स-ए-रजवी: मुल्क की तरक्की के लिए करें काम, मोहब्बत को करें आम; दरगाह प्रमुख और सज्जादानशीन ने दिया पैगाम

मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि बुधवार को सुबह कुरानख्वानी के बाद आठ बजे से इस्लामिया मैदान पर महफिल सजेगी। दोपहर 2:38 बजे आला हजरत के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। इसी के साथ तीन दिवसीय उर्स मुकम्मल हो जाएगा।

पर्दादारी में ही समझदारी : अदनान
उर्स-ए-रजवी व उर्स-ए-अमीन-ए-शरीअत के दूसरे दिन मरकजी मस्जिद बीबी जी में रात को हुजूर मुफ्ती आजम हिंद कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसकी सरपरस्ती करते हुए ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने ईमान, अकीदे की हिफाजत पर जोर दिया। मुसलमानों से कहा कि बहू-बेटियों की हिफाजत करें। पर्दादारी में ही समझदारी है। बेटियों को पढ़ाएं, मगर उनकी अस्मत की हिफाजत पर भी ध्यान दें।

कहा कि शादियों में फिज़ूलखर्च और गैरजरूरी रस्मों से बचें। मेहनत की कमाई को बच्चों की तालीम पर खर्च करें, ताकि वे बड़े होकर कुनबे सहित कौम और मुल्क की खिदमत कर सकें। साथ ही, नशाखोरी से बचने की भी ताकीद की। इससे पहले मुफ्ती उमर रजा ने कलाम-ए-पाक की तिलावत से कॉन्फ्रेंस का आगाज किया। नात-ओ-मनकबत के बाद मुफ्ती उमर रजा, सैयद शबाहत मियां, सैयद फरमान मियां, अहमद-उल-फत्ताह फैजाबादी, मोहम्मद अली फैजी, मीर हसन मुस्तफाई, अकील सिद्दीकी, गुलाम गौस गजाली, इमरान जाफर ने तकरीरें कीं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed