सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Wife Along With her lover had turned off Cameras in House While trying to murder doctor In Bareilly

UP: 57 साल की बीवी...45 साल का प्रेमी, डॉक्टर पति के कत्ल की रची साजिश, बंद कर दिए थे घर के कैमरे; बड़ा खुलासा

अमर उजाला नेटवर्क, बरेली Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 05 Nov 2025 12:26 PM IST
सार

बरेली के सुभाषनगर में नेत्र रोग डॉक्टर की हत्या की कोशिश में पत्नी ने प्रेमी के साथ घर के कैमरे बंद कर दिए थे। मामले में पुलिस के हाथ कई सुबूत लगे हैं। डॉक्टर को बांधने में इस्तेमाल रस्सी, टेप व अन्य सामान बरामद हुआ है। वह चाकू भी मिल गया है जो उनके सीने पर रखकर कागजों पर दस्तखत कराए जा रहे थे। 

विज्ञापन
Wife Along With her lover had turned off Cameras in House While trying to murder doctor In Bareilly
फाइल फोटो - फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के बरेली के सुभाषनगर में नेत्र रोग चिकित्सक की हत्या की कोशिश के मामले में पुलिस के हाथ कई सुबूत लगे हैं। हालांकि, आरोपी पत्नी और उसके बिजली मिस्त्री प्रेमी का सुराग चार दिन बाद भी नहीं मिल सका है। 
Trending Videos


परिवार का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर ढील दे रही है। 28 अक्तूबर की रात सुभाषनगर में स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त चिकित्सक के परिवार में यह घटनाक्रम हुआ। उनकी 57 साल की पत्नी ने अपने 45 वर्षीय प्रेमी बिजली मिस्त्री सौरभ सक्सेना के साथ पति की हत्या की साजिश रची। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

योजना के तहत ही सब किया गया लेकिन नशे की वजह से गले में फंदा कसने की कोशिश कर रहा सौरभ बिस्तर के पास ही कुर्सी पर लुढ़क गया। पत्नी के बाथरूम में जाते ही डॉक्टर घर से निकलकर भाग खड़े हुआ। 
 

मोहल्ले वालों और पुलिस के आने से पहले प्रेमी को भगाकर पत्नी भी भाग निकलीं। घटना के बाद से रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस को काफी सुबूत मिल गए हैं। 


 

आरोपियों ने होशियारी दिखाते हुए घटनाक्रम के दौरान डॉक्टर की आलीशान कोठी के सभी सीसी कैमरे बंद कर दिए थे, लेकिन पड़ोसियों के कैमरे में आरोपी का घर में आना-जाना व हाथ और गले में रस्सी बंधे डॉक्टर का घर से निकलकर मदद के लिए भागना कैद हो गया है। 

रस्सी, टेप व अन्य सामान बरामद
डॉक्टर को बांधने में इस्तेमाल रस्सी, टेप व अन्य सामान बरामद हुआ है। वह चाकू भी मिल गया है जो उनके सीने पर रखकर कागजों पर दस्तखत कराए जा रहे थे। 

डॉक्टर बेटी ने दी शरण, अब वहां से भी लापता
डॉक्टर एक प्रभावशाली परिवार से जुड़े हैं। उनकी बेटी और दामाद डॉक्टर हैं और प्रेमनगर इलाके में रहकर अस्पताल संचालित करते हैं। डॉक्टर का बेटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। घटना के बाद डॉक्टर की पत्नी ने बेटी के घर शरण ली थी। हालांकि जब बेटी को सच्चाई पता लगी तो उसने मां को अपने घर से जाने को कह दिया। अब महिला कहां है, इसका किसी को पता नहीं है। पुलिस ने भी यह जानने का प्रयास नहीं किया। हालांकि डॉक्टर का बेटा पूरी तरह से पिता के साथ खड़ा है। 

डेढ़ साल पहले भी पुलिस ने टाली थी कार्रवाई
डॉक्टर के मुताबिक चार साल से बिजली मिस्त्री उनके घर आ रहा था और उनकी पत्नी के संपर्क में था। डेढ़ साल पहले जब उसे मंशा के मुताबिक नकदी जेवर नहीं मिला तो उसने डॉक्टर की पत्नी को धमकी दी कि उनके बेटे की हत्या कर देगा। वह घबरा गईं और पति को आधी अधूरी बात बताई। तब डॉक्टर अपने साथ पत्नी व बेटे को लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे। 

वहां शिकायत दी सुभाषनगर पुलिस ने जांच शुरू की। फिर पुलिस ने महिला से कहा कि आपकी आरोपी से फोन पर लंबी बातचीत है, रिपोर्ट कराई तो बदनामी हो सकती है। तब परिवार डर गया और लौट आया। इसी का नतीजा रहा जो आरोपी का हौसला बढ़ा और नौबत यहां तक आ गई। 
 

जहर का सैंपल लेना भूली सुभाषनगर पुलिस
संवेदनशील मामले में पहले तो पुलिस रिपोर्ट लिखने से बच रही थी। इसको लेकर थाने में हंगामा भी हुआ। बाद में पुलिस डॉक्टर की मेडिकल जांच व सैंपल कराना भूल गई। 
 

डॉक्टर के साथ हुई घटना के प्रमाण मिले हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। पुलिस दोषियों पर चार्जशीट लगाएगी। - मानुष पारीक, एसपी सिटी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed